Home Remedies: भले ही बरसात का मौसम चला गया हो। लेकिन मौसम में बदलाव के कारण घरों में मक्खियों, तिलचट्टे और मच्छरों की संख्या काफी बढ़ जाती है। घर की सफाई हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। अगर घर में कॉकरोच (Cocroches) इधर-उधर घूमते नजर आए तो दिमाग खराब होने लगता है। यदि खाने पर मक्खी बैठी दिखाई दे तो उस भोजन को खाने का मन नहीं करता। इतना ही नहीं अगर रात को सोते समय कोई मच्छर आप पर हमला कर दे तो पूरी रात खराब हो जाती है।
आसान घरेलू उपाय
अगर आप भी अपने घर में पाए जाने वाले इन कीड़ों से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक आसान घरेलू उपाय Home Remedies. जिससे मच्छरों की भिनभिनाहट, हर तरफ तिलचट्टे का चहलकदमी, कानों पर मक्खियां गाना… सब बंद हो जाएगा। आज हम जिस कीटनाशक स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें तीन की ताकत मौजूद होती है।
ऐसे बनाएं कीटनाशक स्प्रे
1 एलोवेरा स्टिक, बारिक कटी हुई
लहसुन के बहुत सारे छिलके
मिर्ची की काफी सारी डंठल
पानी जरूरत के हिसाब से
स्प्रे बनाने की विधि
एक बर्तन में पानी लें और उसमें 1 एलोवेरा स्टिक, लहसुन के बहुत सारे छिलके और मिर्ची की काफी सारी डंठल को मिलाकर ढक कर रख दें।
तीन दिन तक इस पानी को ढका रखें। इसके बाद पानी और उसमें मौजूद सभी चीज़ों को पीस लें और इसे छान लें।
अब आपका कीटनाशक स्प्रे बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसे एक बोतल में भर लें।