spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Homemade Clay Face Pack: चेहरे को करें डिटोक्सीफाई, घर पर इस तरह बनाएं क्ले फेस पैक

Homemade Clay Face Pack: खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। ऐसे में चेहरे के दाग धब्बे हमारी खूबसूरती पर ग्रहण साबित हो जाते हैं। स्किन को बेहतर निखार के लिए चाहिए कि आप उसका अच्छे से ध्यान रखें स्किन पर होने वाले पिंपल डेड सेल्स डलनेस कभी दूर नहीं होते यह भी समस्याएं हैं जो हमेशा से बने ही रहते हैं। ऐसे में आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करना होगा जिससे कि आप खिली खिली स्किन पा सकेंगी। अगर आपकी स्किन ऑयली है या पिंपल का सामना कर रहे हैं, तो आप घर पर ही हो मेड तरीके से प्ले फेस मास्क बना सकती हैं।

यहां है क्ले फेस मास्क बनाने का तरीका

मास्क बनाने की सामग्री

  • 3 टीस्पून बेंटोनाइट क्ले
  • 1 टीस्पून नींबू का जूस
  • 3 बूंद रोज एसेंशियल ऑयल
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • तौलिया

विधि

  • साफ तौलिया को गुनगुने पानी में भिगोकर निचोड़ लें।
  • गीले तौलिए को चेहरे पर एक मिनट के लिए रखे रहें।
  • कांच के बर्तन में क्ले पाउडर और सारी सामग्री को डालकर चिकना पेस्ट बनाएं।
  • पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
  • अच्छी तरह सूखने तक लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं।
  • गोलाई में हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को साफ कर लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts