- विज्ञापन -
Home Lifestyle गर्मियों में चमक उठेगी त्वचा, ट्राई कारें ये 4 फ़्रूइट...

गर्मियों में चमक उठेगी त्वचा, ट्राई कारें ये 4 फ़्रूइट मास्क़

गर्मियों के मौसम में तेज धूप, पसीना, धूल आदि के कारण चेहरे पर कील-मुंहासे, डल कलर, चिपचिपी त्वचा जैसी समस्याएं बहुत परेशान करती हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए त्वचा को तरोताजा रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए दिन में दो से तीन बार फेसवॉश करना चाहिए, लेकिन इससे त्वचा रूखी होने लगती है, इसलिए मौसमी फलों से बने कुछ फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी त्वचा तरोताजा होगी, बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा और त्वचा को पोषण भी मिलेगा।

- विज्ञापन -

फल आपकी सेहत के लिए वरदान हैं, वहीं ये आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में भी काफी कारगर हैं। फल खाने से आपके पूरे शरीर और त्वचा को भीतर से पोषण मिलता है, वहीं कुछ फलों के फेस पैक आपकी त्वचा की रंगत और बनावट को बेहतर बनाने का काम करते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से फलों के फेस पैक बनाए जा सकते हैं।

पपीते का फेस पैक हटाएगा डेड स्किन

विटामिन ए और सी से भरपूर पपीते का फेस पैक त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में काफी कारगर है। यह डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है। पपीते को अच्छे से मैश करके चिकना पेस्ट बना लें, इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

केला और तरबूज का फेस पैक बनाएं

केले को अच्छे से मैश करके इसमें तरबूज मिलाएं और मिक्सर ग्राइंडर में डालकर चिकना पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा और त्वचा को मुलायम और टाइट बनाने में मदद करेगा।

स्ट्रॉबेरी पैक से पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा

अगर गर्मी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं या झाइयों की समस्या है तो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी का पैक बनाकर लगाएं। इसके लिए स्ट्रॉबेरी को मैश करके उसमें शहद मिलाकर लगाएं,

जामुन त्वचा को डिटॉक्सीफाई करेगा

गर्मी के दिनों में आपको स्वादिष्ट जामुन जरूर पसंद आते होंगे, आप इसका फेस पैक भी बना सकते हैं। जामुन के बीज अलग कर लें और फिर गूदा मैश कर लें। इसमें थोड़ा बेसन और गुलाब जल मिलाकर पैक बना लें। ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक अच्छा फेस पैक है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version