बाल अगर लंबे, घने और रेशमी हों तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। बालों में चमक बढ़ाने के लिए लोग पार्लर जाकर स्पा, केराटिन जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं। इससे बालों में तुरंत चमक आ जाती है, लेकिन कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बालों को नुकसान भी पहुंचता है और इसका बालों पर लंबे समय तक असर रहता है। वहीं, नेचुरल शाइनी बाल बहुत अच्छे लगते हैं। इसके लिए आप घर पर ही कुछ बेसिक चीजों से हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं।
स्किन केयर या हेयर केयर के लिए दादी-नानी हमेशा नेचुरल चीजों को तरजीह देती आई हैं, क्योंकि इससे किसी तरह के नुकसान का डर नहीं रहता। अगर बालों की सही तरीके से देखभाल की जाए तो घर पर ही सिल्की बाल पाए जा सकते हैं और बालों का झड़ना, दोमुंहे बाल जैसी समस्याओं से भी बचाव होता है। तो आइए जानते हैं हेयर मास्क बनाने से लेकर इसे लगाने तक की विधि।
हेयर मास्क के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए
अगर आप बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए हेयर मास्क तैयार करना चाहते हैं तो आपको बहुत ही बेसिक सामग्री की जरूरत होगी, जैसे- पका हुआ चावल, अंडा, दही, ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जेल। इन सभी चीजों की मात्रा अपने बालों की मोटाई और लंबाई के हिसाब से लें।
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
सबसे पहले चावल को मिक्सर ग्राइंडर के जार में पीस लें। अब इसमें अंडा, दही, एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से पीस लें और फिर इस पेस्ट को छलनी से एक कटोरी में छान लें। इस तैयार पेस्ट में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं और इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को पानी से धो लें।
ऐसे मिलेंगे अच्छे नतीजे
यह आजमाया हुआ उपाय पहली बार में ही फर्क दिखाता है, वहीं अगर आपको बेहतरीन नतीजा चाहिए तो इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं। इस उपाय को लगातार दोहराने से आपको बेहतरीन नतीजे मिलते हैं। फिलहाल जिन लोगों को इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है या उन्होंने कोई हेयर ट्रीटमेंट कराया है, उन्हें इस उपाय को लगाने से बचना चाहिए।