- विज्ञापन -
Home Lifestyle लिपस्टिक लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, कभी खराब नहीं होंगे होठ

लिपस्टिक लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, कभी खराब नहीं होंगे होठ

लिपस्टिक के अलग-अलग शेड्स ना सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि उनके लुक को भी हर बार निखारते हैं। यही कारण है कि महिलाओं के बैग में आपको लिपस्टिक हमेशा दिख जाएगी। वह इस लिपस्टिक को अपने आउटफिट, ओकेजन और स्किन टोन के हिसाब से लगाना पसंद करती हैं।

- विज्ञापन -

कुछ लड़कियों को हर दिन लिपस्टिक लगाने की आदत होती है तो कुछ लड़कियां ऐसे प्रोफेशन में होती हैं जहां उन्हें हर दिन मेकअप के साथ-साथ डार्क लिपस्टिक भी लगानी पड़ती है। ऐसे में आप अपने होठों को रूखा और काला होने से बचाने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।

1.लोकल लिपस्टिक का प्रयोग न करें

अगर आप रोजाना लिपस्टिक लगाती हैं तो भूलकर भी लोकल लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय, बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक में निवेश करें। अगर आप पैसे बचाने के लिए लोकल लिपस्टिक खरीदते हैं तो जल्द ही आपको इसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल, इन लिपस्टिक में कई तरह के हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं जो आपके होठों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ लड़कियों को रोजाना लिपस्टिक लगाने की आदत होती है तो कुछ लड़कियां ऐसे प्रोफेशन में होती हैं जहां उन्हें हर दिन मेकअप के साथ-साथ मेकअप भी करना पड़ता है। डार्क लिपस्टिक लगानी होगी। ऐसे में आप अपने होठों को रूखा और काला होने से बचाने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।

2.इंग्रीडिएंट्स पर दें ध्यान

बाजार से कोई भी लिपस्टिक खरीदते समय सबसे पहले उसके इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान देना जरूरी है। ऐसा कोई भी उत्पाद न खरीदें जिससे आपको पहले से ही एलर्जी हो। हमेशा पैराबेन और लेड रहित लिपस्टिक का प्रयोग करें।

3.लिप्स को मॉइस्चराइज करें

रोजाना लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ जल्दी रूखे हो सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को मॉइस्चराइज कर लें। इसके लिए आप लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर लिप बाम या लिप ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकती हैं। वहीं, रोज रात को सोने से पहले लिप बाम लगाएं। इसके साथ ही हफ्ते में एक बार लिप स्क्रब जरूर करें।

4. लिप प्राइमर का प्रयोग करें

जिस तरह मेकअप लगाने से पहले प्राइमर लगाना जरूरी होता है, उसी तरह आपको लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे लिपस्टिक आपके होठों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी और वे पूरे दिन नमीयुक्त भी दिखेंगे। लिप प्राइमर आपके होठों और लिपस्टिक के बीच एक बाधा की तरह काम करते हैं। इससे आपके होठों को कोई नुकसान नहीं होगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version