How To Clean Carpet: घर के फर्श में बिछी हुई कालीन पूरे घर की शोभा बढ़ा देती है। यह घर के कमरों को नया लुक भी देती है। कालीन से जितना घर खूबसूरत लगता है उतनी ही मेहनत इसे साफ करने में लगती है। कालीन को साफ करना बहुत मुश्किल होता है। इसकी नियमित रूप से सफाई तो नहीं हो पाती है, लेकिन त्योहार या स्पेशल ऑकेजन में इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है। इसकी साफ-सफाई देख रेख अच्छे से करनी पड़ती है। ज्यादातर लोग कालीन की सफाई करने के लिए इसे ड्राई क्लीन करवाते हैं, जो काफी महंगा पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप इसकी सफाई घर में ही करना जान लें, तो आपके पैसे व समय दोनों की बचत होगी। आइए जानते हैं घर के कारपेट को साफ करने के आसान तरीकों के बारे में…
वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई (How To Clean Carpet)
वैक्यूम क्लीनर से कारपेट की सफाई करना सबसे आसान हो जाता है। अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। वैक्यूम क्लीनर से आप अपनी महंगी कालीन को हर हफ्ते साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको कालीन जल्दी धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : HAIR CARE TIPS: सोने से पहले जरूर करें कंघी, जानें बाल बढ़ाने के नुस्खें
सॉफ्ट ब्रश से करें कालीन को साफ (How To Clean Carpet)
इसके अलावा कालीन को घर में साफ करने के लिए कालीन को छत में ले जाएं या कहीं खुले जगह में लें जाएं। इसके लिए अच्छे डिटर्जन का घोल बनाकर पूरे कालीन में डालें और फिर सॉफ्ट ब्रश से कालीन को रगड़कर साफ करें। ध्यान रहें कालीन को सॉफ्ट ब्रश से साफ करना चाहिए। हार्ड ब्रश से कालीन खराब हो सकती है।
जिद्दी दाग को करें सिरके व नींबू से साफ (How To Clean Carpet)
यदि कालीन में कॉफी चाय या कोई तेल मसाले का दाग लगा है तो उसे निकालने के लिए नींबू या सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको पूरे कालीन में सिरका या नींबू डालने की जरूरत नहीं है, केवल उसी स्थान पर एक कपड़े से सिरका व नींबू से रगड़े जहां पर दाग लगा हुआ है।