spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Holi Tips: होली की मौज-मस्ती के बीच घर हो गया है गंदा? ये आसान टिप्स आएंगे काम

Holi Tips: खूबसूरत रंगों का त्योहार होली इस साल 25 मार्च को खेली जाएगी। लोग पूरे साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और हो भी क्यों न, इस दिन हर घर में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। होली पर रंग खेलने से चेहरा और बाल दोनों खराब हो जाते हैं। इसके साथ ही लोगों को अपने घरों की साफ-सफाई भी जोर-शोर से करनी पड़ रही है। कुछ लोग एक-दूसरे को रंग लगाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि उन्होंने आधे से ज्यादा रंग जमीन पर गिरा दिया है, जिसे साफ करने में महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस वजह से कई बार देखा गया है कि होली के बाद कुछ लोगों के घरों में कई दिनों तक रंग के दाग लगे रहते हैं।
होली में रंगो से खेलना तो सबको पसंद होता है, लेकिन मुसीबत तब आती जब घरो की साफ़ सफाई करनी पड़ती है। घर को रंगों से बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां रंग लग ही जाता है। होली के जिद्दी रंगों को आपको साफ न करना पड़े इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप होली का मजा भी ले सकेंगे और आपको ज्यादा सफाई भी नहीं करनी पड़ेगी।

इन टिप्स से होली के दौरान अपने घर को साफ रखें

1. सबसे पहले यह तय करें कि आपको होली कहां खेलनी है, यानी घर के अंदर या बाहर। अगर आप बाहर होली खेल रहे हैं तो घर के अंदर बिल्कुल भी न जाएं, लेकिन अगर आप घर के अंदर होली खेल रहे हैं तो सबसे पहले सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल जैसी चीजों को बेडशीट या प्लास्टिक से ढक दें।

2. किसी भी त्यौहार पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं जिससे रसोई गंदी और अव्यवस्थित हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले खाना बनाने के बाद किचन को साफ करें। इससे अचानक मेहमान आने पर काम ज्यादा नहीं फैलेगा और घर भी सुंदर और साफ-सुथरा दिखेगा।

3.अगर आप चाहते हे कि होली के दिन आपके घर में जिद्दी दाग न लगे तो घर के बहार जाकर होली खले । ऐसे में घर के अंदर गंदगी नहीं फैलेगी।

4. महंगी चीजों जैसे फ्रिज, कूलर, एयर कंडीशनर आदि पर एक दिन पहले कवर लगाना न भूलें।

5. अगर आपके घर में रंग जमीन पर फैल जाए तो उसे गीले कपड़े से साफ करने की गलती न करें, बल्कि झाड़ू से साफ करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts