- विज्ञापन -
Home Lifestyle How To Make Beautiful Eyes For Wedding: दुल्हन अपनी आंखों को बनाएं...

How To Make Beautiful Eyes For Wedding: दुल्हन अपनी आंखों को बनाएं और भी ज्यादा अट्रैक्टिव, इस तरह लगाएं लाइनर

- विज्ञापन -

How To Make Beautiful Eyes For Wedding: दिसंबर के महीने के साथ-साथ वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में दुल्हन अपने लुक को लेकर बेहद एक्साइटेड रहते हैं लहंगे से लेकर गहने तक का परफेक्ट कांबिनेशन चाहती हैं इसलिए दुल्हन 10 दिन पहले से ही अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर देती हैं जिसमें वह अपनी फैशन How To Make Beautiful Eyes For Wedding को लेकर जरा भी रिस्क नहीं लेती है वही मेकअप की बात आती है तो दुल्हन और भी ज्यादा सतर्क हो जाते हैं ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दुल्हन अपनी आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लाइनस किस तरीके से लगा सकते हैं जिससे कि उनका लुक बेहद खास और खूबसूरत लगे।

दुल्हन इस तरह अपनी आंखों को बनाए खूबसूरत

डबल विंग आई लाइनर भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंड में है, अगर आप भी अपने पुराने स्टाइल के अलावा कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको डबल विंग्स आई लाइनर स्टाइल लगाना चाहिए। इस लुक में आई लाइनर का कोट काफी चौड़ा लगाया जाता है। साथ ही डबल विंग के लिए बेहद पतले आईलाइनर के कोट का इस्तेमाल किया जाता है।
कैट विंग आई लाइनर वेस्टर्न आउटफिट के साथ बहुत जंचता है लेकिन अगर आप कुछ और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा। कैट विंग आईलाइनर बना रही हैं तो आप इसके लिए ग्लॉसी लिप्स रख सकती हैं, इससे आपका लुक और भी अट्रैक्टिव हो जाएगा।
आंखें थोड़ी छोटी हैं और बेहद ड्रामेटिक लुक देना चाहती हैं तो आप इस रिवर्स कैट आईलाइनर लुक को अपना सकती हैं।
यूं तो आपको कई तरह के आई लाइनर स्टाइल मिल जाएंगे, लेकिन एंजल विंग आई लाइनर की तो बात ही कुछ और है। यह आपको सबसे यूनिक और बोल्ड लुक देता है। इस आईलाइनर के साथ आप आईशैडो ब्राउन या न्यूड कलर का रखें, ऐसे में आपका मेकअप निखर कर आएगा।
डबल आईलाइनर लुक लड़कियों पर खूब जचता है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा बेहद आकर्षक लगेगा।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version