spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

How To Make Wedding Day Special: अगर आप भी पहन रही है शादी का जोड़ा, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

How To Make Wedding Day Special: शादी का दिन एक लड़की के लिए बेहद खास होता है इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ना जाने क्या-क्या तैयारियां नहीं करते खासकर होने वाली दुल्हन अपने लुक को लेकर कोई समझौता नहीं करती है इसलिए वह खूबसूरत How To Make Wedding Day Special लहंगे की तलाश में रहती है जो कि उनकी ज्वेलरी से मैच करें साथ ही मेकअप को लेकर भी बहुत ही एक्साइटिड रहती हैं दुल्हन बनने वाला दिन Wedding Day बेहद खास होता है इसलिए हमें अपनी तरफ से इस दिन को कैसे खास बनाना चाहिए आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे ताकि आप अपने खास दिन पर पूरी तरह इंजॉय कर सकें कई बार ऐसा होता है कि दुल्हन लहंगे और जल्दी से जुड़ी कई गलतियां करती हैं जो शादी के मौके पर उन्हें अनकंफरटेबल फील कर आते हैं जिसमें कि सारा ध्यान दुल्हन का अपने गहने और जोड़े पर लगा रहता है और अपने खास दिन को दुल्हन इंजॉय करना भूल जाती हैं अगर आप भी दुल्हन बन रही है और आपके मन में यह ख्याल ना आए इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे कि आप अपनी शादी अच्छी तरह इंजॉय कर सकती हैं।

दुल्हन अपने दिन को ऐसे बनाएं खास

इयरलॉब पर क्रीम लगाएं

ब्राइडल वियर के साथ-साथ लड़कियां मैचिंग ज्वैलरी का चुनाव करती हैं। हैवी डिजाइन के नेकपीस के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनती हैं। लेकिन इस तरह के भारी झुमके पहनने से कानों में दर्द और कान छिदवाने वाले क्षेत्र में परेशानी हो सकती है। इसलिए शादी के लिए तैयार हो रही है और गहने पहनने जा रही है तो उससे पहले अपने ईयरलोब पर क्रीम जरूर लगाएं। जिससे वहां की त्वचा मुलायम बनी रहे और कान के छिद्र खिंचे नहीं।

मांग टिके को ऐसे सेट करें

मांगटीका दुल्हन के लुक के लिए बेहद जरूरी होता है। इन दिनों हेड बैंड डिजाइन आने लगा है। वहीं मांगटीका के काफी हैवी डिजाइन भी आ जाते हैं। जिनके सिर पर टिकना मुश्किल है। जैसे ही आप अपना चेहरा घुमाएंगे, यह जगह से हट जाएगा। यह दिखने में बहुत ही खराब लगता है। इसलिए मांगटीका लगाने के बाद इसे चिपका लें। यदि आप चिपकना चाहते हैं, तो दो तरफा टेप का उपयोग करें या इसे गोंद की एक बूंद के साथ चिपका दें।

लहंगे के नीचे ये पहने

शादी करने वाली लड़कियां अक्सर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा चुनती हैं। जो बहुत भारी होता है। इस तरह के लहंगे को पहनने से पैरों में पसीना आने लगता है। लहंगे के नीचे लेगिंग्स या शॉर्ट्स पहनें, ताकि पैरों को पसीना न आए। ताकि बेवजह पसीना न आए।

सर पर ऐसा दुपट्टा रखें

लड़कियां ब्राइडल लुक को दो दुपट्टों से पूरा करती हैं। लहंगे की चुनरी के साथ ही सिर पर लगाने के लिए अलग से चुनरी ले ली जाती है। अगर आप भी इस तरह के लुक में तैयार हो रही हैं। इसलिए सिर पर लगाने के लिए हमेशा हल्की चुनरी लें। ताकि यह सिर पर आसानी से टिका रहे और आपको ज्यादा परेशानी न हो।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts