spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

How To Remove Matte Lipstick: गलत तरीके से ना हटाए लिपस्टिक, इस टिप्स से रिमूव करें मैट लिपस्टिक

How To Remove Matte Lipstick: महिलाएं मेकअप तो करती है लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे पूरा मेकअप हटने लग जाता है ऐसे में वह दूसरा तरीका अपनाती है जिससे कि मेकअप long-lasting बना रहता है और जल्दी से नहीं हटता। ऐसे में कुछ मैक लिपस्टिक How To Remove Matte Lipstick ऐसी होती है जिनकी फ्लैशिंग काफी अच्छी होती है वह एक बार लगने के बाद आप चाहे पानी पिए या खाना खाए नहीं हटती हैं और पार्टी में आपको फुल नाइट मेकअप लुक मिलता है। लेकिन घर पर आने के बाद आपको मेकअप रिमूव करके ही सोना पड़ता है क्योंकि इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है अगर ऐसे में आप अपने होठों से मैक लिपस्टिक को रिमूव करना चाहती है तो यह टिप्स जरूर ट्राई करें। इसके अलावा आप मैक लिपस्टिक को हटाने के लिए किसी कपड़े से होठों को जोर-जोर से ना रगड़े ऐसे में आप जख्मी हो सकती हैं।

यहां है मैट लिपस्टिक रिमूव करने के तरीके

Lipcream

लिप क्रीम

अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो होठों पर थोड़ी सी लिप क्रीम लगाएं या उसकी जगह मॉइश्चराइजर लगाएं और कुछ देर के लिए होठों पर लगा रहने दें। फिर रुई लें और उसे हल्के हाथों से साफ कर लें। इसे लगाने से आपकी मैट लिपस्टिक होठों से आसानी से साफ हो जाती है। साथ ही आपके होठों को भी नमी मिलती है।

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में रोजाना प्रिय स्ट्रॉबेरी और नींबू से बना सोडा, यहां है आसान रेसिपी

 

 

Coconut oil lips

नारियल तेल

नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। ऐसे में आप नारियल तेल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होठों पर लगी मैट लिपस्टिक आसानी से हट जाएगी। आपको बस इतना करना है कि एक रुई लें, उसमें थोड़ा सा तेल लें और उसे होठों पर लगाएं। इसके बाद इसे कुछ देर होठों पर रखना होता था। इसके बाद लिपस्टिक को रगड़ कर साफ कर लें। इस तरीके के बाद आप मैट लिपस्टिक लगाने से खुद को कभी नहीं रोक पाएंगी।

Iip balm for lips

लिप बाम

लिप बाम सिर्फ फटे होठों के लिए ही अच्छा नहीं है। बल्कि इसका इस्तेमाल लिपस्टिक हटाने के लिए भी किया जाता है। जब भी आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले लिप बाम लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे। साथ ही पार्टी से आने के बाद मेकअप हटाने में भी दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts