- विज्ञापन -
Home Lifestyle How To Remove Mehndi in Nails: नाखून से नहीं हट रहे जिद्दी...

How To Remove Mehndi in Nails: नाखून से नहीं हट रहे जिद्दी मेहंदी के दाग, तो अपनाएं ये टिप्स

How To Remove Mehndi in Nails: मेहंदी लगाना हर एक महिला को पसंद होता है हालांकि मेहंदी आपके हाथों को खूबसूरती देती है। हाथों पर महिलाएं एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस (Mehndi Designs) लगती हैं। जब हाथों पर मेहंदी लगाते हैं तो यह हमारे नाखून पर भी लगती है जो एक वक्त तक अच्छी लगती है लेकिन धीरे-धीरे मेहंदी छूटने के साथ नाखून पर मेहंदी के यह निशान भद्दे लगने लगते हैं। ऐसे में इन निशानों को छुड़ाने की आप बेहद कोशिश करती हैं लेकिन फिर भी यह जिद्दी डांस हटने का नाम नहीं लेते तो आज की शक्ल में हम आपको बताएंगे कि आप नाखूनों से मेहंदी के निशान कैसे हटा सकती है।

मेहंदी का निशान हटाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

- विज्ञापन -

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट एक क्लीनिंग का काम करता है इतना ही नहीं यह ज्वेलरी साफ करने के लिए भी यूज किया जाता है आप इसे नाखून पर थोड़ी देर रख ले उसके बाद एक कपड़े से नाखून को साफ करें। इससे नाखून पर लगे मेहंदी के निशान छूट जाते हैं।

यह भी पढ़ें :- MEETHI SEVIYAN RECIPE: सबसे बेस्ट है मम्मी दा ढाबा, यहां मिलते है दुनिया के सबसे टेस्टी डिशेज

नमक पानी

नमक पानी किसी भी चीज को गहराई से साफ करता है अगर आप अपनी नाखून को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करें तो आपके नाखून एकदम चकाचक हो जाएंगे। दो स्पून पानी में नमक मिलाएं और इसका घोल तैयार कर लें। इसके बाद कॉटन से इसे अपने नाखून पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें इसके बाद इसे सूखे कपड़े से साफ करें, आपके नाखून एकदम साफ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :- SUMMER SEASON OUTFIT: गर्मियों के मौसम में हो रही है शादी, तो संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल को कई तरीके से यूज में लाया जाता है अगर आप अपने मेहंदी के जिद्दी निशान को छुड़ाना चाहती हैं तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सा जैतून का तेल लें और उसमें 1-2 टेबल स्पून नमक डालें। उन्हें अच्छी तरह मिलाएं, मिश्रण में एक रुई डुबोएं और अपने नाखूनों पर धीरे से रगड़ें। इसके बाद आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version