spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hydrating Skin Toners DIY: अगर चाहती है खिला खिला चेहरा, तो गुलाब जल के साथ मिलाएं ये चीजें

Hydrating Skin Toners DIY: सर्दी के मौसम में यह सूख जाता है। ऐसे में अगर आप त्वचा को हाइड्रेट करना चाहते हैं तो आपको हाइड्रेटिंग टोनर Skin Care का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपकी त्वचा न सिर्फ हाइड्रेट रहती है बल्कि उसे नमी भी मिलती है। आज हम आपको ऐसे टोनर Hydrating Skin बता रहे हैं जिन्हें बनाना बेहद आसान है। आप इन्हें बनाकर 15-20 दिन के लिए फ्रिज में रख कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं बनाने की विधि-

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाब जल से आप टोनर बना सकते हैं। इसके लिए एक बोतल में गुलाब जल लें और उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इसे भरकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।

संतरे का पानी

इसके लिए आपको प्राकृतिक संतरे का पानी लेना होगा। एक संतरा लें और उसे लेमन क्रशर में डालकर उसका रस निकाल लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाएं। आपका हाइड्रेटिंग टोनर तैयार है।

चुकंदर गुलाब जल

एक चुकंदर लें और उसे कद्दूकस कर लें। अब इसे पीस कर इसका रस निकाल लें। अब इसके रस को गुलाब जल में मिला लें। आपका होममेड टोनर तैयार है।

एलोवेरा जेल गुलाब जल

एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर भी टोनर बनाया जा सकता है। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल निकाल कर पीस लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाएं। आपका टोनर तैयार है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts