Kashmir Hill Station: अगर आप भी घूमने फिरने के बड़े वाले शौकीन है तो इस आर्टिकल में दी गई जगहों पर जरूर घूमे क्योंकि यह वह ट्रैवल प्लेसिस है। जहां पर हर कोई घूमना पसंद करता है। घूमने की सबकी अलग अलग प्लानिंग होती है कोई अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर जाता है तो कोई दोस्तों के साथ चिल्ड आउट करने के लिए ट्रिप प्लान Kashmir Hill Station करते हैं। लेकिन इस समय ज्यादातर लोग गर्मियों के चलते समर वेकेशन के लिए दूसरी जगह पर घूमना पसंद कर रहे हैं तो आज हम समर वेकेशन के लिए कुछ ऐसी जगह बताइए जहां पर आप गर्मियों से दूर अच्छी तरह छुट्टियां बिता पाएंगे। कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां और झीलें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। गर्मियों में कश्मीर घूमने का प्लान जरूर बनाएं। तो चलिए इस लेख में हम आपको कश्मीर के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं।
समर वेकेशन के लिए बेस्ट है घूमने की ये जगहें
श्रीनगर
श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरती से आप पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह हिल स्टेशन झेलम नदी के तट पर स्थित है। जब आप श्रीनगर की यात्रा करें, तो आपको एक हाउसबोट का आनंद अवश्य लेना चाहिए। यहां की खूबसूरत डल झील की सैर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें :-मैक्लोडगंज में घूमने की है बेहद खूबसूरत जगहें, बजट में उठाए ट्रिप का मजा
पहलगाम
पहलगाम घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है। यहां के सबसे महत्वपूर्ण स्थल चंदनवाड़ी, बेताब घाटी और अरु घाटी हैं। साथ ही यहां टट्टू की सवारी करना भी एक शानदार अनुभव होगा। यहां के जंगल और बर्फ से ढकी पहाड़ियां देखने का अलग ही मजा है।
पटनीटॉप
पटनीटॉप कश्मीर का एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आप पैराग्लाइडिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि पर्यटक पटनीटॉप से नाथाटॉप की सैर करते हुए लजीज कश्मीरी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह स्थान सर्दियों में बर्फ और गर्मियों में हरी घास से ढका रहता है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें