- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bridal Makeup Tips: ब्राइडल मेकअप से पहले जान लें ये बाते, बाद...

Bridal Makeup Tips: ब्राइडल मेकअप से पहले जान लें ये बाते, बाद में पर सकता है पछताना

Bridal Makeup Tips: हर लड़का-लड़की अपनी शादी को धूमधाम से मनाना चाहता है। कहते हैं कि शादी बार-बार नहीं होती। ऐसे में वे अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी करते हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही मैचिंग ड्रेस, लहंगा, शेरवानी आदि खरीदते हैं। इतना ही नहीं, दूल्हा-दुल्हन दोनों ही मेहंदी लगाते हैं और मेकअप भी करवाते हैं।

- विज्ञापन -

ज्यादातर दुल्हनें अपने ब्राइडल मेकअप को लेकर काफी उत्साहित नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, अगर आप इन बातों का ख्याल नहीं रखती हैं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन खास बातों के बारे में।

इन बातों का रखें ध्यान

ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपना ब्राइडल पैकेज चुनें और अपनी शादी से 2 महीने पहले ही इसकी बुकिंग करवा लें। इसके साथ ही आपको मेकअप आर्टिस्ट से भी इस बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए कि ब्राइडल पैकेज में क्या-क्या चीजें शामिल हैं। अगर आप शादी से पहले कुछ घरेलू उपाय अपनाती हैं तो मेकअप आर्टिस्ट से इस बारे में एक बार जरूर बात करें।

स्किन इंफेक्शन का खतरा

कई बार आपके घरेलू उपाय और ब्राइडल मेकअप की वजह से स्किन इंफेक्शन हो सकता है। इससे त्वचा पर सूजन, लालिमा और चकत्ते पड़ जाते हैं। ब्राइडल मेकअप करने से पहले सबसे जरूरी बात यह है कि आप ब्राइडल स्किन ट्रीटमेंट के साथ एक बार अपना मेकअप ट्रायल जरूर लें, ताकि आप पता लगा सकें कि आपकी त्वचा इस मेकअप के लिए उपयुक्त है या नहीं।

स्किन केयर रूटीन जानें

कई बार ऐसा होता है कि शादी के दिन आपका मेकअप आपके आउटफिट से मैच नहीं करता, जिसकी वजह से वह बिल्कुल ऑड दिखने लगता है। इससे बचने के लिए आपको मेकअप आर्टिस्ट से जरूर पूछना चाहिए कि आपका मेकअप प्रोडक्ट आपके आउटफिट से मैच कर रहा है या नहीं? इसके अलावा आपको मेकअप आर्टिस्ट से यह जरूर पूछना चाहिए कि ब्राइडल मेकअप से पहले कौन सा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना सही रहेगा, ताकि त्वचा और बेहतर बन सके।

बुकिंग से जुड़े सवाल

जब भी आप दो महीने पहले बुकिंग के लिए किसी पार्लर में जाएं तो मेकअप आर्टिस्ट से यह जरूर कह दें कि अगर ऐसी स्थिति आती है कि आपको बुकिंग कैंसिल करनी पड़े तो क्या आप पूरा पैसा वापस करेंगे या नहीं। क्योंकि कई बार महिलाएं पहले पार्लर में इसलिए मना कर देती हैं क्योंकि दूसरे पार्लर में उन्हें कम पैसे मिलते हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनके पैसे काट लेता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version