spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Wedding Gift Ideas: अगर आपकी फ्रेंड की इंडियन तरीके से हो रही है शादी, तो यहां है बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

Indian Wedding Gift Ideas: शादी सभी के जीवन का यादगार पल होता है इस पल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए लोग कपल को तरह तरह के गिफ्ट देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग वेडिंग स्टाइल अपने तरीके का रखते हैं जैसे कि अगर आपकी फ्रेंड की इंडियन स्टाइल Indian Wedding Gift Ideas में वेडिंग हो रहे हैं तो आप उन्हें इंडियन बेस्ट गिफ्ट दे सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन गिफ्ट के बेस्ट आईडियाज देंगे जिसे आप अपनी फ्रेंड की शादी में गिफ्ट कर सकती हैं।

यहां है इंडियन वेडिंग के बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

Buy Antique Classic Sindoor Box With Gold Plating 207075 | Kanhai Jewels

सिंदूर

भारतीय शादी में सिंदूर का बहुत महत्व होता है। जब तक मांग में सिंदूर नहीं पड़ता शादी अधूरी मानी जाती है। ऐसे में अगर आपकी फ्रेंड ने इंडियन तरीके से शादी की है तो आप उन्हें स्टाइलिश सिंदूर दानी दे सकती हैं। आप यह वाला सिंदूर दानी देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है यह आपकी फ्रेंड को बहुत पसंद आएगा। ये गिफ्ट बेस्ट इंडियन गिफ्ट में से एक है।

saree on amazon, Great Indian Festival Sale : Amazon से 2000 रुपए की  डिजाइनर Saree खरीदें सिर्फ 600 रुपए में - buy these saree for karwachauth  and navrati puja saree for women

इंडियन साड़ी

आप अपनी फ्रेंड को इंडियन साड़ी गिफ्ट कर सकती है क्योंकि शादी के बाद यह साड़ी उनके काम आएगी क्योंकि इंडियन वेडिंग में शादी के बाद कई ऐसी रस में होती है, जिसे पूरी करने के लिए साड़ी पहननी पड़ती है। ऐसे में आपका यह बेस्ट गिफ्ट आप की फ्रेंड को बहुत पसंद आएगा।

Red and gold chudiyan | Bridal bangles, Bridal fashion jewelry, Wedding  jewellery collection

चूड़ियां

इंडियन वेडिंग गिफ्ट में आप अपनी फ्रेंड को लाल कलर की फैंसी चूड़ियां भी गिफ्ट कर सकती है। भारतीय तरीके से होने वाली शादी में चूड़ियों का काफी महत्व होता है लाल चूड़ियां सुहाग की निशानी होती है यह गिफ्ट आपकी फ्रेंड को बहुत पसंद आएगा।

शादी के लिए गोल्ड ज्वेलरी खरीद रही हैं तो ईयरिंग्स की ये 3 वैरायटी चुनें,  इसे वेडिंग डे के अलावा हल्दी या संगीत के फंक्शन में भी पहन सकते हैं | If

इंडियन ज्वेलरी

आप अपनी फ्रेंड को इंडियन ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकती है क्योंकि शादी के बाद वह इस ज्वेलरी को पहन कर अपनी मुंह दिखाई की रस्म करें तो आपकी फ्रेंड बेहद खूबसूरत लगेंगे। यह वाला ज्वेलरी सेट आपकी फ्रेंड को एकदम इंडियन वेडिंग वाला लुक देगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts