Indo Arabic Mehndi Designs: शादी के सीजन में महिलाएं सोचती हैं कि वह बेहद खूबसूरत दिखे ऐसे में वह अपने महंगे लहंगे से लेकर मेकअप तक पर अच्छा खासा खर्च करती है लेकिन बात जब मेहंदी की हो तो महिलाएं पूरे सोशल मीडिया पर बेस्ट से बेस्ट मेहंदी के डिजाइंस ढूंढने लग जाती है। लेकिन अब आपको इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ इंडो अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
शादी में जरूर लगाएंगे इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइंस
फ्रंट हैंड
हर महिला को हाथों में भरी भरी मेहंदी पसंद होती है लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती है जो सिंपल डिजाइन को पसंद करती है जो उन्हे अच्छा लुक देता है। आप यह फ्रंट हैंड मेहंदी देख सकती हैं दोनों हाथों में कितनी सिंपल मेहंदी लगी हुई है लेकिन फिर भी यह अरेबिक डिजाइन हाथों को एक प्यारा लुक दे रहा है। मेहंदी की सरल डिजाइन में सिंगल लेयर में डिजाइन किया गया है साथ ही ऊपर की सभी उंगलियों पर डिजाइन दी हुई है।
यह भी पढ़ें – FRONT HAND MEHNDI DESIGNS: अपनी शादी में जरूर ट्राई करें ये फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइंस, सहेलियों को भी पसंद आएगा ये लेटेस्ट लुक
अरेबिक बैक साइड
अगर आपको हाथों के बैक साइड पर मेहंदी के डिजाइन लगवाना अच्छा लगता है तो आप अरेबिक डिजाइन में यह वाला डिजाइन चुन सकती हैं यह बिल्कुल बेस्ट है इससे आपका हाथ भरा भरा भी देखेगा और इस डिजाइन में एकदम बारीकी से काम किया गया है मेहंदी का यह वाला डिजाइन अगर आप वेडिंग सीजन में ट्राई करती है तो एक अट्रैक्टिव लुक मिलेगा।
यह भी पढ़ें – SUMMER SEASON SKIN CARE: दाग धब्बों के कारण ब्वॉयफ्रेंड के साथ कैंसिल नहीं होगी डेट, समर स्किन केयर रूटीन में शामिल करें आलू
अरेबिक चेन डिजाइन
कई महिलाएं ऐसी होती है जो बैक साइड में सिंपल मेहंदी डिजाइन चाहती हैं आप यह वाला मेहंदी का डिजाइन देख सकते हैं कि इसमें आपकी बीच वाली उंगली से सिंपल चेन नीचे की ओर गई हुई है जो मेहंदी के लुक को एकदम खास बना रही है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें