- विज्ञापन -
Home Lifestyle ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 पौधे, बढ़ जाएगी टेबल की खूबसूरती

ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 पौधे, बढ़ जाएगी टेबल की खूबसूरती

Indoor Plants: ऑफिस में काम करते समय अगर आसपास हरियाली हो तो बहुत शांति मिलती है। इसके साथ ही ऑफिस में पौधों की देखभाल करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको अपने आसपास ऐसे पौधे रखने चाहिए जिनकी आपको ज्यादा देखभाल न करनी पड़े। ऑफिस डेस्क को बोरिंग रखने की बजाय आप कुछ पौधे लगाकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं।

- विज्ञापन -

हमने अक्सर सुना है कि प्रकृति के साथ समय बिताने से आपको आराम मिलता है। कई बार ऑफिस का माहौल ऐसा हो जाता है कि आप काफी तनावग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके आसपास पौधे होंगे तो आप थोड़ा तनाव मुक्त महसूस करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अपने ऑफिस डेस्क पर सजा सकते हैं और जो जल्दी खराब नहीं होते हैं।

1. स्नेक प्लांट

ऑफिस में ज्यादातर लोग अपनी डेस्क पर स्नेक प्लांट रखना पसंद करते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि ये पौधे न केवल खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि इन्हें ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। अगर इन्हें कम पानी और कम रोशनी वाली जगह पर भी रखा जाए तो भी ये खराब नहीं होते हैं।

2.मनी प्लांट

बाजार में आपको मनी प्लांट की कई वैरायटी मिल जाएंगी जिन्हें लोग अपनी डेस्क पर रखना पसंद करते हैं। मनी प्लांट बहुत आसानी से उग जाते हैं और इन्हें ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। मनी प्लांट उन पौधों में से एक है जिसे ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं होती है।

3.स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट आसानी से उगने वाला पौधा है जो न्यूनतम देखभाल से भी हरा दिखता है। इसकी पत्तियाँ पतली और लम्बी होती हैं तथा इसमें छोटी-छोटी पत्तियाँ निकलती हैं। स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से अपनी टेबल के कोने में रख सकते हैं।

4.ज़मीकुलस ज़मीफोलिया

ज़मीकुलकास एक बहुत ही सुंदर पौधा है, इसकी पत्तियाँ गहरे हरे रंग की होती हैं और यदि आप इसे सप्ताह में एक बार भी पानी देंगे तो भी सूखेंगे नहीं। इसे आप हफ्ते में एक बार हल्की धूप के सामने रख सकते हैं।

5.एलोवेरा

कुछ लोग अपने ऑफिस डेस्क पर भी एलोवेरा रखना पसंद करते हैं। इसकी कुछ वैरायटी भी हैं जिन्हें आप टेबल को सजाने के लिए रख सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version