Jhalar Payal Designs: शादी हो या पार्टी महिलाएं पायल पहनना पसंद करती हैं। अधिकतर महिलाओं को पैरों में भरा भरा पायल पसंद होता है जो उनके पैरों को खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक देता है। लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो केवल एक ही डिजाइन का पायल पहनना पसंद करती हैं जैसे की झालर Jhalar Payal Designs वाला पायल हर महिला को पसंद होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए झालर पायल के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। अगर आप यह झालर पायल खरीदना चाहती है तो यह आपके बजट नहीं है आप किसी भी मार्केट से इन डिजाइंस को ऑर्डर कर सकती हैं।
नीचे दिए गए हैं झालर पायल के बेस्ट डिजाइंस
फैंसी झालर पायल
अगर आपको फैंसी लुक में पायल पहनना पसंद है तो यह वाला झालर पायल आपको बेहद पसंद आएगा इस पायल की खासियत यह है कि या काफी लाइटवेट है जिसे आप डेली यूज़ में इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल महिलाएं हर चीज में फैंसी लुक चाहती हैं यह वाला फैंसी पायल आपको एक अच्छा लुक देगा।
हेवी झालर पायल
अगर आपके घर में कोई शादी या पार्टी या फिर कोई भी फंक्शन है तो आप ऐसे में यह वाला झालर पायल पहने। आप इस पायल को देख सकती है इसका लुक कितना हैवी है और नीचे चैन जैसा झालर बनाई गई है जो आपके पैरों को एक अच्छा लुक देगी। अगर आप इस शादी सीजन में यह वाला पायल पहने तो लोग भी आपको ही देखेंगे। अगर आप यह वाला पायल चाहती हैं तो किसी भी मार्केट से इस डिजाइंस का पायल बनवा सकती हैं।
बिछिया झालर पायल
अगर आप रोजाना पायल पहनना चाहती हैं तो यह वाला झालर पायल आप शादी में इस्तेमाल कर सकती हैं इसका यह सिंपल और अट्रैक्टिव डिजाइन काफी अच्छा लगेगा साथ ही आपके पैरों को एक खूबसूरत लुक भी देगा।