spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Jodhpuri Payal Designs: इस वेडिंग सीजन चाहिए सबसे अलग लुक, तो पैरों की खूबसूरती से करें शुरुआत ट्राई करें यह बेस्ट जोधपुरिया पायल

Jodhpuri Payal Designs: शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं अपने लुक को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती हैं महिलाएं शादी की तैयारियों के लिए 1 हफ्ते पहले से ही महंगे कपड़े से लेकर गहने तक पर विशेष ध्यान देती है। अगर आपके शादी वाले दिन एकदम खूबसूरत लगना चाहती है तो यह जोधपुरिया पायल के डिजाइंस Jodhpuri Payal Designs आपको बेहद पसंद आएंगे। कई महिलाएं ऐसी होती है जो पैरों में पहनने वाली पायल को लेकर कहते हैं कि पैरों में नहीं दिखने वाला लेकिन आप अपने लुक को शादी वाले दिन परफेक्ट रखना चाहती हैं तो मेकअप से लेकर पैरों में पहने जाने वाले पायल पर आपको ध्यान देना होगा। इस आर्टिकल में आपको जोधपुरिया पायल के बेस्ट कलेक्शन दिए गए हैं जो इस वेडिंग सीजन आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगा।

इस वेडिंग सीजन ट्राई करें जोधपुरिया पायल के कलेक्शन

Silver Traditional Payal at Rs 3000/pair | Silver Payal in Jodhpur | ID: 24758256833

जोधपुरिया ट्रेडिशनल पायल

अगर आप इस वेडिंग सीजन अपने लुक को परफेक्ट रखना चाहती है तो यह जोधपुरिया पायल जरूर पहने देखने में इस पायल का लुक काफी हैवी है जो आपके पैरों को एक खूबसूरती देगा। आप इस पायल की बनावट देखें यह कितना अट्रैक्टिव बनाया गया है जो लोग आपका यह पायल देखेंगे आपकी तारीफ करते नहीं थकएंगे।

Jodhpuri Payal (@mohitsonimss4) / Twitter

सिल्वर जोधपुरिया पायल

शादी ब्याह में सिल्वर कलर का जोधपुरिया पायल पैरों में काफी अच्छा लगता है अगर आप भी कुछ इस तरह का पायल ट्राई करना चाहती हैं तो इस वेडिंग सीजन अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इस फाइल को डिजाइन को पाने के लिए आप किसी भी ज्वैलर के पास यह पायल का डिजाइन आसानी से बनवा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी पायल के डिजाइंस, पैरों की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

 

Silver Anklets Manufacturers & Suppliers in India

लाइटवेट जोधपुरिया पायल

आपने मार्केट में कई तरह के पायल देखे होंगे लेकिन यह वाला जोधपुरिया पायल काफी लाइटवेट है इसे आप शादी के अलावा किसी भी कैजुअल फंक्शन में पहन सकती हैं। यह पायल का डिजाइन इतना अट्रैक्टिव है कि आपके पैरों की खूबसूरती मैं चार चांद लग जाएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts