Jodhpuri Payal Designs: शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं अपने लुक को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती हैं महिलाएं शादी की तैयारियों के लिए 1 हफ्ते पहले से ही महंगे कपड़े से लेकर गहने तक पर विशेष ध्यान देती है। अगर आपके शादी वाले दिन एकदम खूबसूरत लगना चाहती है तो यह जोधपुरिया पायल के डिजाइंस Jodhpuri Payal Designs आपको बेहद पसंद आएंगे। कई महिलाएं ऐसी होती है जो पैरों में पहनने वाली पायल को लेकर कहते हैं कि पैरों में नहीं दिखने वाला लेकिन आप अपने लुक को शादी वाले दिन परफेक्ट रखना चाहती हैं तो मेकअप से लेकर पैरों में पहने जाने वाले पायल पर आपको ध्यान देना होगा। इस आर्टिकल में आपको जोधपुरिया पायल के बेस्ट कलेक्शन दिए गए हैं जो इस वेडिंग सीजन आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगा।
इस वेडिंग सीजन ट्राई करें जोधपुरिया पायल के कलेक्शन
जोधपुरिया ट्रेडिशनल पायल
अगर आप इस वेडिंग सीजन अपने लुक को परफेक्ट रखना चाहती है तो यह जोधपुरिया पायल जरूर पहने देखने में इस पायल का लुक काफी हैवी है जो आपके पैरों को एक खूबसूरती देगा। आप इस पायल की बनावट देखें यह कितना अट्रैक्टिव बनाया गया है जो लोग आपका यह पायल देखेंगे आपकी तारीफ करते नहीं थकएंगे।
सिल्वर जोधपुरिया पायल
शादी ब्याह में सिल्वर कलर का जोधपुरिया पायल पैरों में काफी अच्छा लगता है अगर आप भी कुछ इस तरह का पायल ट्राई करना चाहती हैं तो इस वेडिंग सीजन अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इस फाइल को डिजाइन को पाने के लिए आप किसी भी ज्वैलर के पास यह पायल का डिजाइन आसानी से बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी पायल के डिजाइंस, पैरों की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
लाइटवेट जोधपुरिया पायल
आपने मार्केट में कई तरह के पायल देखे होंगे लेकिन यह वाला जोधपुरिया पायल काफी लाइटवेट है इसे आप शादी के अलावा किसी भी कैजुअल फंक्शन में पहन सकती हैं। यह पायल का डिजाइन इतना अट्रैक्टिव है कि आपके पैरों की खूबसूरती मैं चार चांद लग जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें