spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

July Tourist Destinations: जुलाई के महीने में बनाएं घूमने का प्लान, कम से कम बजट में घूमें भारत की ये खूबसूरत जगहें

July Tourist Destinations: अगर आप भी गर्मियों में नई-नई जगह घूम रहे हैं, तो आपको जुलाई के महीने में इस आर्टिकल में बताए गए चोरों पर जरूर घूमना चाहिए। क्योंकि जुलाई के महीने में मौसम एकदम सुहाना होता है, और ऐसे में घूमना फिरना भी काफी अच्छा लगता है बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है। इसलिए आज हम आपको जुलाई के बेस्ट डेस्टिनेशंस July Tourist Destinations के बारे में बताएंगे जहां पर आप फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं।जुलाई में भारत के अधिकांश स्थानों पर मौसम सुहावना हो जाता है। इस मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है, इसलिए अगर आप जुलाई में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों का प्लान बना सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ अद्भुत जगहों के बारे में।

जुलाई में इन जगहों की करें सैर

July Travel Destinations:जुलाई में घूमने का बना रहे प्लान तो बेस्ट हैं ये जगहें, मानसून में मजा हो जाएगा दोगुना - Summer Travel Destinations Know Best Places To Visit In India In

ऊटी

तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट जगह है, जहां वैसे तो पूरे साल पर्यटक आते हैं, लेकिन मानसून के दौरान भीड़ कुछ ज्यादा बढ़ जाती है। ऊटी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।

 

यह भी पढ़ें :-इस वीकेंड घूमे जोधपुर, कम से कम बजट में देखें ये खूबसूरत जगहें

 

 

लोनावाला

मॉनसून में लोनावला का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है इसलिए पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है। भुशी बांध, भाजा गुफाएं, रायवुड झील और राजमाची किला यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ हैं।

गोवा

जुलाई में पार्टनर के साथ घूमने के लिए भी गोवा बेस्ट डेस्टिनेशन है। गोवा में कई नाइट क्लब, बीच और कई बार हैं, जहां आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। गोवा में बागा बीच, कलंगुट बीच, मोरजिम बीच हैं, जो खूबसूरती से भरपूर हैं। इसके अलावा गोवा के चर्च भी बहुत प्रसिद्ध हैं, वहां दूधसागर झरना है, जिसे देखना नहीं चाहिए। एक साइकिल या स्कूटी किराए पर लें और अपने खाली समय में गोवा का भ्रमण करें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts