spot_img
Saturday, April 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kaddu Recipes: कद्दू देखकर मुंह बनाते है बच्चे, तो इन तरीकों से खाएं

Kaddu Recipes: क्या आपको कद्दू पसंद है? अगर हां तो ठीक है लेकिन अगर नहीं तो आपको इसे खाने की आदत बना लेनी चाहिए। दरअसल, कद्दू में विटामिन सी, विटामिन ई और कुछ खास तरह Kaddu Recipes के ओमेगा-3 होते हैं। ब्रेन हेल्थ को स्वस्थ रखने के साथ-साथ यह एक सुपरफूड की तरह काम करता है और शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। तो आइए जानते हैं कद्दू बनाने की विधि और खास रेसिपी.

अलग अलग तरीकों से खाएं कद्दू

कद्दू का जूस पीने के फायदे, बनाने की विधि और नुकसान - Kaddu ka ras peene ke  fayde, kaise banta hai aur nuksan

कद्दू का जूस

कद्दू का जूस आपकी सेहत के लिहाज से कई तरह से फायदेमंद होता है। ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है. तो कद्दू को उबाल कर कद्दूकस कर लीजिये. फिर इसमें थोड़ा पानी, मिश्री, काला नमक और नींबू का रस मिलाएं। अब इन सबको मिलाकर जूस तैयार कर लें और पी लें.

रेसिपी: घर पर फटाफट ऐसे बनाएं ''कद्दू की खीर'' | Hari Bhoomi

कद्दू का खीर

कद्दू की खीर खाकर आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप इसे बनाने के लिए दूध और कद्दू डालकर फेंट सकते हैं। फिर इसमें मेवे, मलाई और चीनी या गुड़ डालकर इस खीर का सेवन करें।

कद्दू खाने में बच्चे करते हैं आना-कानी तो घर पर ऐसे 'यम्मी कद्दू रायता' -  Yummy Kaddu Ka Raita Recipe - Amar Ujala Hindi News Live

कद्दू का रायता

कद्दू का रायता बनाना बहुत ही आसान है. इसका टेस्ट आपके मन को खुश कर सकता है। तो दही या छाछ लें और उसमें उबला और मसला हुआ कद्दू मिला लें। अब धनिया, हरी मिर्च और पुदीने की पत्तियों को काट कर मिक्स कर लें और इसका सेवन करें.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts