Kalka Shimla Train New Look: भारतीय रेलवे का कोई जवाब नहीं है यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है लेकिन आपने देखे ही होंगे कि इसके रास्ते कितने खूबसूरत है। जोकि अच्छे-अच्छे हिल स्टेशन को भी पीछे छोड़ रहे हैं तो वही ऐसा ही एक रेलवे लाइन Kalka Shimla Train New Look है कालका शिमला रेलवे लाइन इस रूट को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल किया गया है। अगर आप भी इस रूट से सफर करते हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है इस रूट पर चलने वाली फेमस टॉय ट्रेन में काफी फैसिलिटी बना दी गई है। जो कि देखने में पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव है साथ ही पैसेंजर्स के लिए भी खास सुविधाएं हैं।
जानिए क्या है टॉय ट्रेन की खासियत
क्यों है खास टॉय ट्रेन
रेल मंत्रालय ने कालका शिमला स्पेशल ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि अपने यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आरसीएफ कपूरथला द्वारा डिजाइन की गई कालका-शिमला यूनेस्को हेरिटेज रेलवे लाइन के लिए आने वाले कोचों की एक झलक देखें। इसमें आपके बैठने के लिए शानदार सीटें, खूबसूरत कांच की खिड़कियां और कई अन्य सुविधाएं होंगी।
यहां है खूबसूरत तस्वीर
ट्रेन का शेड्यूल
- उत्तर रेलवे ने कहा कि विश्व धरोहर कालका-शिमला टॉय ट्रेन में आपका सफर पहले से ज्यादा आरामदायक और खूबसूरत होगा! देखना! इस विश्व विरासत रेल मार्ग के लिए नव निर्मित आधुनिक नैरो-गेज यात्री डिब्बों की एक झलक।
- वहीं वापसी में यह ट्रेन (04516) शिमला-कालका ट्रेन शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जो शाम 4.10 बजे कालका पहुंचेगी. ये दोनों ट्रेनें रोजाना चलने वाली ट्रेनें हैं, जो हफ्ते के सातों दिन चलती हैं।
वर्ल्ड हेरिटेज है कालका शिमला
शिमला रेल लाइन को आज भी इतने बेहतर तरीके से संरक्षित किया गया है जितना कि इसके निर्माण के समय था। इसके इंजीनियरिंग कौशल के साथ, लाइन के रेलवे स्टेशन, सिग्नल सिस्टम और इसका पुराना औपनिवेशिक चरित्र अभी भी बना हुआ है। 8 जुलाई, 2008 को यूनेस्को ने भारत के इस कालका-शिमला माउंटेन रेलवे को विश्व विरासत का दर्जा प्रदान किया। शिमला की ठंडी जलवायु और खूबसूरत वादियां हर मौसम में इससे सटे उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं।