spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kashmir Tour Package: आपके बजट में है कश्मीर टूर पैकेज, गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर कराएं जन्नत की सैर

Kashmir Tour Package: घूमना फिरना हर किसी को बेहद पसंद है लेकिन बात जब कश्मीर की हो तो मानो की जन्नत की सैर करने जा रहे हैं। कश्मीर टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) आपके बजट में अवेलेबल है आप अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे के मौके पर यह छोटा पैकेट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। समर सीजन में आपको कश्मीर की वादियों को जरूर देखना चाहिए। कश्मीर को धरती पर स्वर्ग माना गया है। यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ चमकती झीलें आपका मन मोह लेंगी।

कश्मीर जाकर इन जगहों पर घूमना ना भूले

-srinagar-in-hindi

श्रीनगर

श्रीनगर कश्मीर के साथ-साथ भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहों में से एक है। बोटिंग से लेकर ट्रेकिंग तक, बर्ड वाचिंग से लेकर वाटर स्कीइंग तक, आपको श्रीनगर में करने के लिए सब कुछ मिल जाएगा। झेलम नदी के तट पर बसे जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से प्राकृतिक स्थलों का सुंदर नजारा दिखाई देता है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां का मुख्य आकर्षण डल झील है, जिसे शहर का रत्न कहा जाता है।

यह भी पढ़ें :-  TRENDING FASHION: एथनिक वियर में सासू मां के साथ रखें पहली मीटिंग, देखते ही हो जाएंगी सेलेक्ट

-leh-ladakh-in-hindi

लेह लद्दाख

गर्मियों में कश्मीर में घूमने के लिए लेह सबसे अच्छी और सुरक्षित जगहों में से एक है। ऊंचे पहाड़, अल्पाइन झीलें लेह में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। इस जगह पर बाइक से आना हर बाइक प्रेमी का सपना होता है। प्रकृति की सुंदरता और प्रेम में सराबोर लेह पर्यटकों को मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। कश्मीर की यात्रा के दौरान आपको लेह भी जरूर जाना चाहिए। जांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, कारगिल यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यहां आप ट्रेकिंग जैसी मजेदार गतिविधियां भी कर सकते हैं।

-gulmarg-in-hindi

गुलमर्ग

समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदानों, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। गुलमर्ग को कश्मीर में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। यह स्थान अपनी स्कीइंग गतिविधि और गोंडोला सवारी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां दिखाई देने वाली बर्फ बेहद रोमांटिक माहौल को बांध देती है। गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, स्ट्रॉबेरी फील्ड्स, अफरवाट पीक यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

कश्मीर ट्रिप का टोटल खर्चा

इस ट्रिप में जो आपका पूरा खर्चा आएगा वह ₹5000 तक का आएगा। क्योंकि कश्मीर आप बाय फ्लाइट बाय ट्रेन बाय रोड किस तरह से जाएंगे यह आप पर डिपेंड करता है अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो हजार रुपए आपकी टिकट हो जाएगी 3 दिन का खाना 15 सो रुपए हो जाएंगे आप जिस होटल में रुकेंगे वहां 3 दिन का किराया ₹2000 मान लीजिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts