spot_img
Saturday, April 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kasol Travel Places: लो बजट में लें कसोल स्नोफॉल का मजा, फैमिली के साथ प्लान करें पूरा ट्रिप

Kasol Travel Places: घूमना फिरना तो हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन अगर आप किसी हिल स्टेशन पर अपना वीकेंड प्लान करें तो कितना अच्छा होगा। आज हम बात करेंगे कसौल ट्रैवल प्लेसेस Kasol Travel Places के बारे में जहां पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह घूमने को मिलेगी। अगर आप वीकेंड का मजा लेना चाहते हैं तो कसोल विकेंड ट्रिप जरूर प्लान करें। अक्टूबर के बाद कसोल में बर्फबारी का मजा उठाना को मिलेगा या हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगह है।

कसोल की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर घूमें

खीरगंगा में ट्रेकिंग का मजा

पार्वती घाटी

पार्वती घाटी में स्थित कसोल में घूमते हुए आप कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं, जहां आपको पर्यटकों की भीड़ नहीं मिलेगी। कसोल की घाटी पर्यटकों को उस स्थान पर जाने का अवसर प्रदान करती है, जहाँ पर्यटक स्वच्छन्दतापूर्वक प्राकृतिक सौन्दर्य को नजदीक से निहार सकते हैं, तथा खुली हवा में सांस लेकर स्वयं को तरोताज़ा भी कर सकते हैं।

मणिकर्ण में पवित्र डुबकी ले

पानी के झरने

पार्वती घाटी में स्थित ‘मणिकरण’ एक सुन्दर पर्यटन एवं तीर्थ स्थल है। जो व्यास और पार्वती नदियों के बीच स्थित है। यहां हिंदू और सिख श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। मणिकर्ण अपने गर्म ‘पानी के झरनों’ के लिए भी जाना जाता है। ये जल के वे कुंड हैं, जिनका स्रोत एक आन्तरिक जलाशय है। गर्म पानी के ये कुंड त्वचा और गठिया जैसी बीमारियों के लिए काफी कारगर माने जाते हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर आरोग्य और सुख-समृद्धि प्राप्त करते हैं। कहा जाता है कि ये गर्म पानी के स्रोत गंधकयुक्त होते हैं।

 इजरयाली खाना चखें

कसोल इजरायली

आपको बता दें कसोल इजरायली पर्यटकों के कारण काफी लोकप्रिय है, जिसके कारण इसे भारत का मिनी इजरायल भी कहा जाता है। कसोल में कई इजरायली रेस्टोरेंट हैं, जहां आप इजरायली खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts