- विज्ञापन -
Home Lifestyle Kedarnath Yatra Tour Package: जानिए केदारनाथ यात्रा का सही रूट, समय के...

Kedarnath Yatra Tour Package: जानिए केदारनाथ यात्रा का सही रूट, समय के साथ बचेगा पैसा

Kedarnath Yatra Tour Package: इन दिनों धार्मिक यात्रा शुरू हो चुकी है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके हैं आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप केदारनाथ यात्रा टूर पैकेज Kedarnath Yatra Tour Package सस्ते में ले सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं। यह चार धामों की यात्रा में से एक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए अभी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं तो वही आईआरसीटीसी ने भी यात्रा के लिए टूर पैकेज जारी कर दिया है अगर आप भी केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो खर्च और अपनी सुविधाएं जान लीजिए।

केदारनाथ यात्रा का पूरा खर्च और समय

- विज्ञापन -

Kedarnath Dham Yatra Travel Guide Know Correct Route Time  Expense and Everything

इतने दिन की यात्रा

केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी. वीकेंड पर भी केदारनाथ धाम जाया जा सकता है। केदारनाथ यात्रा के लिए आपको तीन से चार दिन का समय चाहिए। आप सड़क या रेल मार्ग से गौरीकुंड पहुँच सकते हैं। हालांकि गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक सड़क की सुविधा नहीं है। यहां 18 किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक है, जहां 15-18 घंटे की चढ़ाई चढ़नी पड़ सकती है। हेलीकाप्टर सुविधा भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :- कम बजट में लें हिल स्टेशन घूमने मजा, जयपुर के पास है ये खूबसूरत जगहें

ऐसे पहुंचे धाम

केदारनाथ जाने के लिए आप दिल्ली या किसी भी शहर से हरिद्वार या देहरादून के लिए ट्रेन, बस या फ्लाइट ले सकते हैं। दिल्ली से केदारनाथ की दूरी लगभग 466 किलोमीटर है। केदारनाथ के लिए कोई सीधी रेल सुविधा नहीं है। आप बस या ट्रेन से कम पैसों में देहरादून पहुंच सकते हैं। यहां से बस या हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से केदारनाथ पहुंचने में पूरा एक दिन लग सकता है।

हेलीकॉप्टर की बुकिंग

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और पैदल चढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप IRCTC की www.heliyatra.irctc.co.in पर हेली सर्विस टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करना होगा और यात्रा की तारीख और स्लॉट समय भरना होगा। टिकट की राशि का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version