- विज्ञापन -
Home Lifestyle Latest Gold Mang Tika: पूरे ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर देगा ये...

Latest Gold Mang Tika: पूरे ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर देगा ये गोल्ड मांग टीका, ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन

554

Latest Gold Mang Tika: महिलाएं सजने संवरने की बेहद शौकीन होती हैं। बात अगर शादी की की जाए तो शादी के दिन दुल्हन जाती है कि वह लहंगे से लेकर गहनों तक एकदम पर्फेक्ट लगे। इसके लिए वह बेहतर से बेहतर चूड़ी बिंदी में कब का कलेक्शन करने में जुट जाती हैं लेकिन जब बात मांग टीके की आती है तो थोड़ा ट्विस्ट हो जाता है क्योंकि यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि हम शादी वाले दिन सोने के किस डिजाइन वाला मांग टीका पहने। तो आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए मांग टीका के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप कैरी कर सकती हैं।

इन दिनों ट्रेंड में है ये लेटेस्ट मांग टीका

- विज्ञापन -

शादी में मांग टीका बदल सकता है दुल्हनिया का पूरा लुक, ये डिजाइन करें ट्राय

हिंदुस्तानी गोल्ड मांग टीका

हिंदू रीति रिवाज से होने वाली शादियों में पूरे सोलह सिंगार किए जाते हैं जिसमें मांग टीका से लेकर पूरे सोलह सिंगार किए जाते हैं अगर आप भी शादी कर रहे हैं और मांग टीके में अच्छा डिजाइन पहनना चाहती हो तो यह हिंदुस्तानी मांग टीका आपके पूरे लुक को निखार देगा। यह आपको राजपूती मांग टीका का लुक भी देगा।

नॉर्मल मांग टीका

अगर आप अपनी शादी में सिंपल लुक कैरी करना चाहती है तो यह नॉर्मल मांग टीका बेहतर रहेगा सिंपल ब्राइडल लुक में यह मांग टीका आपको महारानी वाला परफेक्ट लुक देगा।

5 Minimalistic Maang Tikka Designs For Winter Weddings | 5 minimalistic  maang tikka designs for winter weddings | HerZindagi

सिंपल शानदार मांग टीका

अगर आप अपनी शादी में सिंपल और सोबर लुक रखना चाहती है तो यह मांग टीका आपके लिए बेस्ट है इस मांग टीके को अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादियों में कैरी किया हुआ है।

- विज्ञापन -