Latest Kalira Design: दुल्हन के लिए शादी वाला दिन बहुत खास होता है वह चाहती है कि इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें इसके लिए वह बाजार से महंगे लहंगे और गहनों पर बहुत सारा पैसा खर्च करती है और लेटेस्ट डिजाइंस सिलेक्ट करती हैं। अगर आपने अपने ब्राइडल लुक Latest Kalira Design को कंप्लीट करने के लिए कालीरो का डिजाइन सेलेक्ट नहीं किया है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम आपके ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए तरह-तरह के कलीरों के डिजाइंस दिखाने वाले हैं। अगर आप मार्केट में कलीरो के डिजाइन देखी है तो आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं लेकिन आप उनके बीच कंफ्यूज हो जाते हैं, इसलिए आप नीचे दिए गए लिमिटेड और बेस्ट डिजाइंस ट्राई करें।
हार्ट डिजाइन कलीरे – Heart Design Kalire
वेडिंग लुक के लिए आप हार्ट डिजाइन वाले कलीरे चुन सकती हैं। गोल्डन हार्ट डिजाइन वाला कलीरे दुल्हन पर खूबसूरत लगेगा क्योंकि यह आउटफिट के साथ खूब जंचेगा। अगर आप ज्यादा हैवी नहीं चाहती हैं तो ये आपके लुक के हिसाब से बेस्ट हैं।
झूमर डिजाइन कलीरे – Jhumar Design Kalire
ज्यादातर कलीरे झूमर डिजाइन में ही देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि यह ब्राइड लुक के लिए काफी पॉपुलर है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन झूमर डिजाइन इयररिंग्स को खरीद सकती हैं। ब्राइडल लुक के लिए आउटफिट के अनुसार मैचिंग झूमर डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं।
घुंघरू कलीरे – Ghunghroo Design Kalire
लड़कियों को घुंघरू वाली पायल बहुत पसंद आती है, अगर आप चाहती हैं कि आपकी पायल में भी घुंघरू हों तो आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं। वैसे तो घुंघरू का फैशन काफी पुराना है लेकिन कलीरे में यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। ब्राइडल लुक के लिए घुंघरू के साथ कलीरे खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।