spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Latest Suit Designs: छोटी कद की लड़कियां भी इस सूट में लगेंगी लंबी, लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में है ये सूट डिजाइंस

Latest Suit Designs: महिलाएं सूट सलवार तो पहनना पसंद करती ही हैं ।सूट सलवार में आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाते हैं। लेकिन नए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड Latest Suit Designs में कुछ ऐसे सूट के डिजाइंस दिए गए हैं। अगर आप छोटी हाइट की महिला हो तो इन सूट में आप लंबी दिखेंगे और आपका लुक भी स्टाइलिश दिखेगा। लेकिन अगर आप जब भी कोई आउटफिट खरीदे तो अपने स्किन टाइप को बॉडी टाइप को जरूर ध्यान में रखें जरूरी है कि आप अपनी स्किन कलर और बॉडी टाइप के हिसाब से आउटफिट सिलेक्ट करें। छोटी कद की लड़कियों के लिए यह काफी कंफ्यूजन भरा होता है इसीलिए हम आज आपको सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाइए जिसमें आप लंबी और स्टाइलिश दिखेंगी।

यहां है लेटेस्ट सूट सलवार के डिजाइंस

hina khan off white suit design

फ्लोर लेंथ सूट

थ्रेड का काम हमेशा प्रगति पर रहता है। वहीं इस खूबसूरत फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल डिजाइन सूट को डिज़ाइनर JADE by Monica and Karishma ने तैयार किया है. इस तरह के मैचिंग सूट आपको बाजार में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।

palazzo style suit

प्लाजो सूट

आजकल प्लाजो को कई तरह से स्टाइल किया जा रहा है। वहीं अनारकली सूट को आप प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इसी तरह के सूट आपको बाजार में 1000 रुपये से 1800 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत अनारकली को डिजाइनर पौलामी और हर्ष ने डिजाइन किया है।

loose suit deisgn

लूज सूट

आजकल लूज डिजाइन के सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं इस तरह के रेडीमेड सूट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। दरअसल इसका चलन पाकिस्तान में ज्यादा है। इस खूबसूरत सूट को अमरीन ब्रांड के डिजाइनर नाम ने डिजाइन किया है। इस तरह के मैचिंग सूट आपको बाजार में 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts