spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Leh Ladakh Travel Plan: छोटे से बजट में घूमे दुनिया का स्वर्ग, बहुत सस्ता है ले लद्दाख का पूरा पैकेज

Leh Ladakh Travel Plan: घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है लेकिन गर्मियों के मौसम में अगर आप भी किसी ठंडी ठंडी जगह जाना चाहते हैं तो ऐसे में लेह लद्दाख बेस्ट ऑप्शन है। लेह लद्दाख का नाम सुनते ही आप को बड़े से बजट और लंबे चौड़े खर्च की याद आ गई होगी लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप कम बजट में लेह लद्दाख का पूरा ट्रिप कवर कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लेह लद्दाख का पूरा पैकेज कितने का होगा। लेह लद्दाख जैसी खूबसूरत जगह पर हरे हरे पेड़ पौधे ऊंचे ऊंचे पहाड़ और सुंदर झील घाटियां देखने को मिलती है लेकिन ऐसे में छोटा सा कॉटेज और थोड़े से दोस्त साथ चले तो यह पूरा ट्रिप कमाल का बन जाता है।

छोटे से बजट में घूमने लेह लद्दाख का पूरा ट्रिप

अगर आप दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर की शुरुआत भोपाल से होगी लेकिन आप दिल्ली से भी इस टूर का हिस्सा बन सकते हैं। यह हवाई यात्रा है यानी जो यात्री इस यात्रा में शामिल होंगे वे भोपाल से दिल्ली होते हुए फ्लाइट से लेह-लद्दाख पहुंचेंगे.

दिल्ली से लेह के लिए उड़ान

भारतीय रेलवे का यात्रा और पर्यटन विभाग अपने यात्रियों के लिए लद्दाख जाने के लिए एक विशेष टूर पैकेज लेकर आया है। यात्रा 1 अगस्त को भोपाल से शुरू होगी और 2 अगस्त को यात्री दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरेंगे। यह 6 रात और 7 दिन का टूर है। एक सीट के लिए 55 हजार 300 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि डबल सीटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 47 हजार 500 रुपये और ट्रिपल सीटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 46 हजार 500 रुपये खर्च करने होंगे। आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर टूर बुक कर सकते हैं।

irctc 2019 offers leh ladakh package visit pangong lake and nubra

खूबसूरत जगहों का भ्रमण

यात्रा के पहले दिन हम लेह और श्रीनगर मार्ग पर बने ‘हॉल ऑफ फेम’ संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके बाद हम पत्थर साहिब गुरुद्वारा, शांति-सुतपा, मैग्नेटिक हिल जैसी कई खूबसूरत जगहों का भ्रमण करेंगे। दूसरे दिन भ्रमण के दौरान यात्री नुब्रा घाटी का भ्रमण करेंगे। तीसरे दिन पैंगोंग दर्रे के दर्शन किए जाएंगे। इस पैकेज में लद्दाख के कई अन्य पर्यटन स्थलों को भी शामिल किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts