spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Long Lasting Makeup Tips: दिखना है हर पल खूबसूरत तो अपनाएं ये टिप्स, जल्दी नहीं उतरेगा मेकअप

Long Lasting Makeup Tips: बारिश के मौसम में उमस बढ़ जाती है जिसकी वजह से मेकअप बहने लगता है। ऐसे में ये काफी पैची और भद्दा दिखता है। इस तरह ये आपके लुक को भी पूरी तरह से खराब कर सकता है। ऐसा होना आपके कॉन्फिडेंस लेवल को कम कर सकता है। हालांकि कुछ टिप्स को अपनाकर आप मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं।

मेकअप को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग-

यह भी पढ़ें : LASSI RECIPE: गर्मी के मौसम में लस्सी पीने का है अलग मजा, फॉलो करें रेसिपी ये

स्कॉर्बिंग (Long Lasting Makeup Tips)

फ्लोव्लेस मेकअप के लिए सही स्किन का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करें। इसके लिए कॉफी का इस्तेमाल करें या फिर बेसन।

सेटिंग पाउडर (Long Lasting Makeup Tips)

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सही तरह से सेट करना जरूरी है। इसलिए मेकअप पूरा हो जाने के बाद सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें।

Long Lasting Makeup Tips
Long Lasting Makeup Tips

यह भी पढ़ें : MOST EXPENSIVE FRUITS IN THE WORLD: ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे फल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लगाएं बर्फ (Long Lasting Makeup Tips)

बर्फ लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। मेकअप करने से पहले बर्फ को सूती कपड़े में लपेटकर अपने चेहरे पर लगाएं। चाहें को एक कटोरे में ठंडा पानी और बर्फ डाल कर अपने चेहरे पर इसे लगाएं।

कोटिंग ना करें (Long Lasting Makeup Tips)

मेकअप को फ्लॉलेस बनाना है तो इसे सिंगल लेयर में अप्लाई करें। इससे मेकअप पैची नहीं होगा और लंबे समय तक टिका रहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts