Low Budget Trip: लोगों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है कई लोग ऐसे होते हैं जो गर्मियों की छुट्टियां प्लान करते हैं। गर्मियों में ऑफिस हो या बच्चों का स्कूल सभी की छुट्टियां हो जाती है क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में बाहर आना जाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप इन गर्मियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो वैकेशन के लिए फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन पर विदेश घूमने जैसा मजा ले सकते हैं। आपको ज्यादा टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपके बजट में ही आते हैं। आज हम आपको बताएंगे बेस्ट हिल स्टेशंस Low Budget Trip के बारे में जहां आप अपने बजट के अंदर घूम सकते हैं। अक्सर आपने देखा होगा समर वेकेशन में पेरेंट्स अपने बच्चों को शिमला या मालानी लेकर जाते हैं लेकिन अगर आप इन से हटकर कहीं दूर जाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन है जहां आप वेकेशन मना बना सकते हैं।
वेकेशन के लिए मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन है बेस्ट
पचमढ़ी हिल स्टेशन
पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। इसकी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। पचमढ़ी के घने जंगलों, तालाबों और खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। यहां मौजूद अप्सरा विहार बेहद आकर्षक जगह है। यहां बहुत ही खूबसूरत झरना बहता है। इसके अलावा आप यहां महादेव हिल्स, प्रियदर्शिनी प्वाइंट और सतपुड़ा नेशनल पार्क जैसी कई बेहतरीन जगहों की सैर के लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-वेकेशन पर ले बेंगलुरु घूमने का मजा, कम पैसों में देखें हिल स्टेशन का नजारा
तामिया हिल
तामिया हिल मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। तामिया हिल अपने हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य और सूर्यास्त बिंदु के लिए सबसे प्रसिद्ध है। जंगलों और खूबसूरत घाटियों से घिरा यह स्थान गर्मी से राहत दिलाएगा और अपने खूबसूरत नजारों से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां पहुंचकर आप पातालकोट, वैली ट्राइबल म्यूजियम और सनसेट म्यूजियम जैसे दर्शनीय स्थलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
शिवपुरी हिल
अगर आप समर वेकेशन में कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो वेकेशन मनाने शिवपुरी जरूर जाएं। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। शिवपुरी में, आप जाधव सागर झील के साथ-साथ चांदपाठा झील भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें