spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Low Budget Trip: पैसों की तंगी के कारण कैंसिल न करें अपना वेकेशन, कम बजट में करें ट्रिप प्लानिंग

Low Budget Trip: घूमना फिरना तो सभी को पसंद होता है लोग फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए अच्छे-अच्छे लोकेशन प्लान करते हैं लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब एक ट्रिप सक्सेस करने के लिए मोटी रकम खर्च होती है। लेकिन आज किस आर्टिकल में हम आपको लो बजट ट्रिप Low Budget Trip के बारे में बताएंगे जिसमें आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं। घूमने फिरने के लिए पैसों की चिंता छोड़ दें और मस्ती की प्लानिंग अभी से बनाना शुरू कर दे क्योंकि आपके बजट में यह खूबसूरत जगह आती है जहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूम सकते हैं।

ऐसे करें लो बजट ट्रिप प्लानिंग

Travel tips: A check list before your road trip starts | Travel News – India TV

बजट बनाएं

बजट ट्रैवलिंग के लिए सबसे जरूरी है कि आप प्लानिंग करें। आप कितने दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं, परिवहन का कौन सा साधन सस्ता होगा, आप किस प्रकार के होटल में रहना चाहते हैं। इन सबके लिए बजट बनाकर और पहले से योजना बनाकर खर्च को काफी कम किया जा सकता है।

कूपन का यूज

कई एयरलाइंस, होटल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर कई सारे कूपंस मिलते हैं, जिससे आपको अच्छे-अच्छे रिवॉर्ड मिल जाते हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग पर जाने से पहले अपने कूपंस को रिडीम करना ना भूलें.

यह भी पढ़ें :-अभी करें मुन्नार ट्रिप मजा ना आए तो कहना, बेहद खूबसूरत है ये हिल स्टेशन

सीजन में न करें ट्रैवल

जब हम पीक सीजन में किसी डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मनाने जाते हैं तो उसका रेट काफी बढ़ जाता है वहीं ऑफ सीजन में अगर हम किसी जगह घूमने जाते हैं तो वहां आराम से घूम सकते हैं और उस वक्त रेट भी काफी ज्यादा होता है। कम हुआ।

सस्ता होटल लें

जब हम टहलने के लिए बाहर जाते हैं, तो हम बाहर की चीजों को एक्सप्लोर करने में अधिक समय लगाते हैं और यात्रा पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ऐसे में बजट फ्रेंडली होटल चुनें क्योंकि आपको बस वहां जाकर सोना है।

रेडी मील

बाहर का खाना बहुत महंगा हो जाता है। ऐसे में सफर के दौरान रेडी-टू-ईट मील तैयार रखें। जरूरत पड़ने पर आप इन्हें कहीं भी खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts