- विज्ञापन -
Home Lifestyle Low Budget Trip: 500 रुपए में मिनी कश्मीर की करें सैर, यहां...

Low Budget Trip: 500 रुपए में मिनी कश्मीर की करें सैर, यहां की वादियां भी मोह लेंगी मन

कैसे पहुंचे पिथौरागढ़?

Low Budget Trip: अगर आप घूमने फिरने के बहुत शौकीन है तो आपको मोटा तगड़ा खर्चा करके कश्मीर जाने कि जरूरत नहीं है। आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कश्मीर के बेस्ट ट्रैवल प्लेसिस Low Budget Trip लेकर आए हैं जिसके बारे में जानते ही आप सैर करने निकल पड़ेंगे।

यहां है दुनिया का मिनी कश्मीर

- विज्ञापन -

पिथौरागढ़

दिल्ली से पिथौरागढ़ की दूरी लगभग 489 किलोमीटर है। 10 घंटे का सफर तय कर आप राजधानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए आप काठगोदाम या नैनीताल तक ट्रेन ले सकते हैं। आगे का रास्ता करीब 180 किलोमीटर का है, जहां बस या टैक्सी से पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-लो बजट में देखें कोहिमा शहर की खूबसूरती, यहां है घूमने की बेहतरीन जगहें

 

 

ऐसे पहुंचे

दिल्ली से पिथौरागढ़ की दूरी लगभग 489 किलोमीटर है। 10 घंटे का सफर तय कर आप राजधानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए आप काठगोदाम या नैनीताल तक ट्रेन ले सकते हैं। आगे का रास्ता करीब 180 किलोमीटर का है, जहां बस या टैक्सी से जाया जा सकता है।

घूमने की जगह

इस हिल स्टेशन में जोलिंगकांग और अंचेरीताल नाम की दो प्रसिद्ध झीलें हैं। वहीं टनकपुर में करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर मां पूर्णागिरी का मंदिर भी स्थित है। टनकपुर तक कार से जा सकते हैं। कोई आगे चलकर मंदिर परिसर तक जा सकता है। मंदिर की सड़क तक जाने के लिए सीढ़ियाँ हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version