Lucknowi Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनना बहुत पसंद होता है आपने देखा होगा इन दिनों वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं मार्केट से नए नए तरह के नए-नए डिजाइन वाले चांदी के पायल खरीदे हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन नया पायल Lucknowi Payal Designs खरीदने की सोच रही हैं जो कि आपके बजट में हो तो नीचे दिए गए पायल के डिजाइंस जरूर देखें। इसी तरह के पायल आप मार्केट से कम दाम में खरीद सकती हैं। पायल सुहाग की निशानी होती है जिसे हर महिला पहनती है आज के इस आर्टिकल में हम पायल के बेहतरीन कलेक्शंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
नीचे दिए गए हैं पायल के बेस्ट डिजाइंस
फैंसी लखनवी पायल
अगर आपको किसी खास जगह का पायल पहनने का शौक है तो आप लखनवी पायल पहन सकती हैं। आप लखनवी पायल का यह वाला डिजाइन देख सकती हैं। आपके पैरों में यह बेहद खूबसूरत लगेगा इस पायल का लुक बिल्कुल फैंसी है। यह वाला पायल मार्केट के अलावा ऐमेज़ॉन से भी खरीद सकते हैं।
सिंपल लखनवी पायल
अक्सर महिलाएं घर में पहनने के लिए चांदी के पायल खरीदनी है लेकिन अगर घर में पहनने के लिए भी आपको एक शाही पायल मिल जाए तो क्या बात होगी जिससे की आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। आप यह वाला लखनवी पायल देख सकती है यह रेगुलर बेस के लिए कितना खूबसूरत है।
रॉयल लखनवी पायल
यह वाला लखनवी पायल आप किसी त्योहार पर भी पहन सकते हैं क्योंकि आपके आउटफिट के साथ हैं यह पायल मैच कर जाएगा। यह लखनवी सिंपल ऑकेजनल पायल है जिसे हर महिला किसी खास छोटे-मोटे अवसर पर पहन सकती हैं। लखनऊ में पायल आपको एकदम रॉयल लुक देगा।