- विज्ञापन -
Home Lifestyle पुराने वूलन्स से बनाए यें चीज़े ……. सब करेंगे वाह वाह!

पुराने वूलन्स से बनाए यें चीज़े ……. सब करेंगे वाह वाह!

पुराने वूलन्स से बनाए यें चीज़े ....... सब करेंगे वाह वाह!

Winters: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए और खुद को गर्म रखने के लिए स्वेटर और वूलन्स के कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं, और ठंड के शुरू होते ही मार्केट में भी वूलन्स की सेल और ट्रेंडिंग वैराइटीज आना शुरू हो जाती हैं। लेकिन हर साल इन वूलन्स के कपड़ो की खरीदारी और लोगो के गिफ्ट्स से स्वेटर की भीड़ आपके वार्डरोब में जमा हो जाती हैं, जिनमें से तो कुछ को हम कभी भी नहीं पहनते और वे रखे-रखे ही न्यू से ओल्ड हो जाते हैं। फिर इनका फैशन चले जाने पर इन्हें पहनने का मन भी नहीं होता हैं। वैसे तो कुछ लोग पुराने वूलन्स को जरूरतमंदों को दे देते हैं या उन्हें फेक देते हैं। लेकिन अगर आप इन्हे फैंकने का सोच रहें हैं तो रुक जाइए क्योंकि आप इनका रियूज कर पुराने वूलन्स कपड़ो को बेहतर इस्तेमाल में ला सकते हैं।

- विज्ञापन -

इस विंटर्स आप इन वूलन्स का रियूज कर सबकी नजरों में वाह –वाही तो बटोरेंगे साथ ही अपना खाली समय को उपयोग कर घर के लिए और खुद के लिए नईं –नईं चीज़े भी बना सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं पुराने पड़े वूलन्स कपड़ों से नए हैंडमेड वुलेन क्राफ्ट बनाने की तकनीक :

कोस्टर या टेबल मैट

अपने पुराने वूलंस शॉल या स्कार्फ से टेबल कोस्टर या फिर टेबल कवर भी बना सकते हैं। जो दिखने में प्यारा और मेहमानों को भी आकर्षित करेगा।

बैंगल्स बनाए

जी हां आप पुराने वूलंस कपड़ो से बैंगल्स बना सकते हैं। आप अपने बैंगल्स को और भी आकर्षक बना सकती हैं अलग-अलग डिज़ाइन और स्टाइलिंग देकर जिसमे आप पुराने वूलेन कपड़ों का उपयोग कर एक दम अलग और स्टाइलिश बैंगल्स तैयार कर सकते हैं।

हैंड बैग और पर्स बनाएं

आप पुराने वुलेन्स से स्टाइलिश हैंड बैग या फिर वुलेन स्विंग पर्स बना सकते हैं और फिर इसे अपने कपड़ों से मैच करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

फिंगर ग्लव्स और सॉक्स करे तैयार

आप बिना किसी मेजरमेंट  अपने स्वेटर का इस्तेमाल कर सॉक्स और फिंगर ग्लव्स तैयार कर सकते हैं।

कुशन कवर बनाए

आप अपने वुलेन्स को चमकदार कुशन कवर में बदल सकते हैं! इससे आपके घर को नया और मॉडर्न लुक मिलेगा साथ ही गर्म एहसास भी देगा।

वुलन वॉल हैंगिंग क्राफ्ट्स 

आप अपने पुराने वुलेन्स का उपयोग घर में सजावट और क्राफ्ट्स के लिए भी कर सकते हैं। आप इन चीजों को बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version