spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Beet Root Face Cream: चमकदार और नैचुरल हेल्दी स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं ये क्रीम, चमक उठेगी त्वचा

Beet Root Face Cream: बीटरूट के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे चेहरा की खूबसूरती भी निखर जाती है। हालाँकि बीटरूट के रस में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बीटरूट के एंटी-एजिंग एजेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं। आज हम आपको बीटरूट से बनने वाली ग्लोइंग क्रीम बनाना सिखाएंगे। इस क्रीम को आप दिन में या फिर चाहे तो रात में लगा सकते हैं। इसको लगाने से आपकी स्किन की झाइयाँ, पिंपल्स, रूखापन और साथ ही स्किन का ग्लो बढ़ेगा। आइए हम आपको बताते हैं बीटरूट क्रीम बनाने का तरीका…

बीटरूट क्रीम बनाने की सामाग्री (Beet Root Face Cream)

1 छोटा बीटरूट
1/2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 विटामिन ई कैप्सूल
1 चम्मच ग्लिसरीन
1/2 चम्मच गुलाब जल

यह भी पढ़ें: OATS DISHES RECIPE: सुबह के नाश्ते में बनाएं ओट्स से बेहतरीन डिशेज, भरपूर एनर्जी के साथ मिलेगा लाजवाब टेस्ट

बीटरूट क्रीम बनाने की विधि (Beet Root Face Cream)

क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले भी बीटरूट को अच्छी तरह से धो लें। फिर बीटरूट को कद्दूकस कर लें और इसके जूस को एक कटोरी में निकाल लें। अब उस जूस में एलोवेरा जेल मिक्स करें।फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल, ग्लिसरीन और रोज वॉटर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अच्छी तरह तब तक मिलाते रहे, जब तक उसका कलर वाइट न हो जाए। उसके बाद इसमें 4-5 छोटी चम्मच बीटरूट के रस को मिलाए। जब उसका टेक्स्चर क्रीमी हो जाए तब इससे एक कंटेनर में फिल करके रेफ्रिजरेटर में स्टोर करके रख दें। आप इस क्रीम को 15 दिन आराम से यूज कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts