- विज्ञापन -
Home Lifestyle Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में हो रही है आपकी शादी, तो...

Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में हो रही है आपकी शादी, तो ऐसे करें वाटरप्रूफ मेकअप

- विज्ञापन -

Makeup Tips: एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है और दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी और तपती सूरज की किरणों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे मौसम में शादी करना आसान नहीं है, लेकिन लग्न है तो होनी ही है. गर्मी की शादी में सबसे बड़ा चैलेंज होता है मेकअप. कपड़े चाहे जितने अच्छे पहन लो लेकिन इस चिपचिपी गर्मी में मेकअप खराब हो गया तो यह पूरी खूबसूरती में दाग लगा देता है, इसलिए गर्मियों में मेकअप चेहरे पर टिकना काफी बड़ा चैलेंज है.

बर्फ के टुकड़े से करें मसाज

गर्मियों में अगर आप चेहरे पर अच्छा और टिकाऊ मेकअप चाहते हैं तो मेकअप से पहले बर्फ के टुकड़े से पूरे चेहरे में कुछ देर तक मसाज करें. बर्फ टुकड़े को लेकर उसे कपड़े में लपेटकर आंखों के नीचे, गर्दन के नीचे व गालों और माथे में धीरे-धीरे 10 से 15 मिनट तक मसाज करते रहें. मसाज करने के बाद उसे सूखने दें और फिर बाकि की प्रक्रिया शुरू करें.

Also Read: Garlic Benefits For Hair: बालों के लिए वरदान है लहसुन, गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल

मॉइस्चराइजर या सेटिंग स्प्रे का करें प्रयोग
मेकअप से पहले आपको अपने चेहरे को मॉइस्चराइज भी करना जरूरी है. मॉइस्चराइज करने से आपकी स्किन ऑयली नहीं होगी. यह आपकी ऑयली स्किन की समस्या को खत्म कर देगा. इसके अलावा आप सेटिंग स्प्रे भी चेहरे पर लगा सकते हैं. यह मेकअप करने से पहले आपको करना है. इसके करने के बाद ही आप मेकअप शुरू करें.

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version