spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Makeup Tips: मेकअप करने के बाद ऐसे करें सामानों की साफ-सफाई, नहीं तो स्किन पर होंगे साइड इफैक्ट्स

Makeup Tips: मेकअप हर महिला के जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है। महिलाएं चाहे कहीं भी चली जाएं, वे अपने मेकअप के सामान को कभी नहीं भूलती हैं। ऑफिस जाना हो या फिर किसी पार्टी में हर महिला अपने मेकअप का पूरा ख्याल रखती है। अच्छी क्वॉलिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स Makeup Tips इतने महंगे होते हैं कि अगर इनकी सही तरीके से देखभाल न की जाए तो ये खराब भी हो सकते हैं। अगर आपने कभी गलती से किसी खराब मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लिया है तो यह आपकी त्वचा पर दुष्प्रभाव डाल सकता है।

कॉटन बॉल

हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। अगर आप इसकी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तो यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है। इसे साफ करने के लिए आप कॉटन बॉल में सैनिटाइजर छिड़क कर फेस पाउडर के पैलेट को साफ कर सकते हैं।

Makeup Tips How to Clean Makeup Product And Accessories in hindi makeup product ki safai kaise karein

पेंसिल

पेंसिल का इस्तेमाल मेकअप प्रोडक्ट्स में कई रूपों में किया जाता है। इसे साफ करने के लिए आपको बस एक गिलास में अल्कोहल लेना है। अब इसमें पेंसिल और शार्पनर दोनों को डुबोकर दो मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे कॉटन की मदद से सुखा लें।

Makeup Tips How to Clean Makeup Product And Accessories in hindi makeup product ki safai kaise karein

फाउंडेशन

इसकी सफाई के लिए आप एक कॉटन बॉल में अल्कोहल या सैनिटाइजर छिड़क कर फाउंडेशन की बॉटल और इसकी नोजल को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
Makeup Tips How to Clean Makeup Product And Accessories in hindi makeup product ki safai kaise karein

लिपस्टिक

इसे साफ करने के लिए आपको बस एक स्प्रे बोतल में आइसोप्रोपिल अल्कोहल डालना है और लिपस्टिक लगाना है। इसके बाद इसे कॉटन की मदद से हल्के हाथ से साफ कर लें।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts