spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Makeup Tips: पहली बार कर रही हैं मेकअप? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं

Tips For First Time Makeup: आजकल मेकअप करने में हर लड़कियां एक्सपर्ट हो गई हैं, लेकिन कुछ लड़कियां अभी भी ऐसी है जिन्हें मेकअप करना बेहद मुश्किल लगता है. ऐसी लड़कियों को सजना सवरना तो पसंद होता है, लेकिन मेकअप को लेकर कोई जानकारी नहीं होती है. मेकअप करना काफी मुश्किल नहीं है. बस कुछ जानकारी होना बेहद जरूरी है. मेकअप के लिए सबसे जरूरी है कि आप सही मेकअप किट का चुनाव करें. सही मेकअप किट का चुनाव आपकी समस्या को आसान बना सकता है. पहली बार मेकअप करने जा रहे हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं.

बर्फ से रगड़े चेहरा

अगर आप पहली बार मेकअप करने जा रही हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मेकअप करने से करीब 20 मिनट पहले बर्फ के टुकड़े से पूरे चेहरे पर रगड़े और इसके बाद ही मेकअप शुरू करें. इससे चेहरे पर मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा.

टोनर व मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इसके लिए आपके मेकअप किट में अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर होना ज़रूरी है. आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी अच्छे ब्रांड का माइश्चराइजर खरीद सकती हैं. इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें. इससे चेहर पर पसीना नहीं आएगा.

Also Read: Water Candle: वॉटर कैंडल से बढ़ाएं घर की रौनक, कैंडल लाइट डिनर भी बनेगा खास

फेस पाउडर जरूर लगाएं

इसके बाद कोई अच्छी बेबी सीसी क्रीम अप्लाई करें. बता दें कि बेबी सीसी क्रीम चेहरे पर ग्लो लाकर मेकअप लुक देने में सहायक होती है. बेबी सीसी क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर फेस पाउडर जरूर लगाएं. ये सब करने के बाद आंखों पर आईलाइनर जरूर लगाएं, आईलाइनर पूरे चेहरे में चमक लाता है और इससे आंखें भी खूबसूरत लगती है.

स्मोकी आई मेकअप करें ट्राई

आजकल स्मोकी आई मेकअप का चलन बढ़ गया है. अगर आप इसे ट्राई करना चाहती हैं, तो डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाकर अच्छी तरह स्मज करें. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं और दोनों को बड़े ब्रश से ब्लेंड करें. इसके बाद लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts