spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mango Peel Recipe: आम तो आम छिलकों से भी होगा काम, घर पर बनाएं टेस्टी रेसिपीज

Mango Peel Recipe: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग आम तो खाते हैं लेकिन उसका छिलका बेकार समझ कर फेंक देते हैं। आम फलों का राजा होता है यह कई तरह के टेस्ट में पाया जाता है और बहुत से गुणों में भी भरपूर होता है लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं अब लोग आम खाना भी शुरू कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम के अलावा इसके छिलके Mango Peel Recipe भी आप कई तरीके से खा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको आम के छिलकों से कुछ नहीं रेसिपीज के बारे में बताइए जिसे आप घर पर बनाकर आसानी से खा सकते हैं।

आम के छिलकों से बनाएं ये चीजें

नवरात्रि स्पेशल: आम का रायता (Navratri Special: Mango Raita) | Raita Recipes

मैंगो रायता

आप आम खाने के बाद उसके छिलकों का सही इस्तेमाल भी कर सकते हैं आम खाने में तो स्वादिष्ट होता है लेकिन उसके छिलकों से बना डिश भी उतना ही स्वादिष्ट होता है आप आम के छिलकों से रायता बना सकते हैं जो कि पेट के लिए काफी अच्छा होता है। आप सभी ने खीरे का रायता तो बहुत खाया होगा लेकिन आम का रायता एक बार ट्राई करके जरूर देखें या खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।

सामग्री

  • 2-3 छिलके बारीक कटे हुए
  • 1 बड़ा कप दही
  • 1 बड़ा चम्मच प्याज
  • 1 बड़ा चम्मच खीरा
  • 1 बड़ा चम्मच टमाटर
  • चाट मसाला
  • चुटकी भर काली मिर्च
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

 

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में रोजाना प्रिय स्ट्रॉबेरी और नींबू से बना सोडा, यहां है आसान रेसिपी

 

 

विधि

  • आम के छिलके को अच्छी तरह से धोकर बारीक-बारीक काटकर एक प्लेट में रख लें।
  • एक कटोरे में दही डालकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और फिर आम के छिलके, प्याज, खीरा और टमाटर डालकर मिक्स करें।
  • इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और ऊपर से काली मिर्च पाउडर डालकर मिला लें। आपका आम के छिलके का रायता तैयार है।

930+ Mango Chips Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Dried coconut

मैंगो चिप्स

आम खाने के साथ-साथ आप उसके छिलकों से रायला तो बना लेंगे लेकिन अगर आप चाहे तो आम के छिलके से चटपटे चिप्स भी बना सकते हैं इसके लिए आपको आम के छिलके स्टोर करके रखने होंगे और जब चटपटा खाने का मन करे एक टुकड़ा निकाल कर खा सकते हैं।

सामग्री

  • 2 कप आम के छिलके
  • चाट मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर

विधि

  • आम के छिलके धोकर साफ कर लें और इसके बाद उन्हें पतला-पतला काटकर रख लें। आप इसमें कच्चे और पके आम के छिलके मिक्स कर सकते हैं।
  • इन्हें सूखने दें। इसके बाद एक बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट पेपर रखें और आम के छिलकों को फैला लें। इसे ओवन में 2-2 मिनट के लिए बेक करें।
  • निकालकर ठंडा करें और उसमें नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और फिर 2 मिनट के लिए बेक करें।
  • इन्हें ठंडा करके स्टोर कर लें और जब भी मन करे इन चिप्स के मजे लें।

 

 

यह भी पढ़ें :- स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts