Masala Bread Recipe: ब्रेकफास्ट और लंच के बाद कुछ चटपटा खाने का मन करता है जब शाम के 4 बज जाते हैं तो चाय के साथ कुछ स्नैक्स अगर मिल जाए तो क्या बात होती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसाला ब्रेड रेसिपी Masala Bread Recipe के बारे में बताएंगे जिसे आपके बच्चे भी उंगलियां चाटकर खाते रह जाएंगे। अगर आप भी अपने पूरे परिवार को इंप्रेस करना चाहती हैं तो शाम के स्नैक्स में पूरी फैमिली के साथ मसाला ब्रेड इंजॉय कर सकती हैं साथ ही चाय की गपशप भी लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किस तरह से बनाते हैं मसाला ब्रेड।
स्नैक्स में घर पर इस तरह बनाएं मसाला ब्रेड
सामग्री
टमाटर
शिमला मिर्च
गाजर
पत्तागोभी
मक्का
सोया सॉस
विधि
- ब्रेड स्लाइस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर एक बाउल में अलग रख लें। एक पैन में मक्खन गरम करें. कटा हुआ लहसुन और प्याज डालें। दो मिनट तक भूनें।
- अब कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर डालें। नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये. अब पाव भाजी मसाला, टोमैटो सॉस डालकर एक मिनट और पकाएं।
-
कटे हुए ब्रेड के टुकड़े डालें और मिश्रण में अच्छी तरह से लपेट लें.एक आखिरी मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें. साला ब्रेड को अपनी पसंद के पेय के साथ परोसें.