spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Meenakari Payal Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे मीनाकारी पायल के ये बेस्ट डिजाइंस, बजट ऐसा जो खुश कर देगा

Meenakari Payal Designs: महिलाएं पायल पहनना बहुत पसंद करती है और करें भी क्यों ना क्योंकि सोलह सिंगार में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पायल होता है। पायल सुहाग की निशानी होती है आजकल मार्केट में चांदी के कई फैंसी पायल मौजूद है जिसे आजकल हर महिला पहनना Meenakari Payal Designs पसंद कर रही है। अगर आप भी किसी व्रत या त्योहार पर फैंसी पायल पहनना चाहती है तो आज इस आर्टिकल में आपको फैंसी पायल के बेस्ट कलेक्शन मिलेंगे व्रत वाले त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं कपड़े और गहने खरीदना पसंद करती हैं। अगर आप भी मार्केट से नया पायल रे रही है तो यह मीनाकारी पायल जरूर ट्राई करें।

नीचे दिए गए हैं मीनाकारी पायल के बेस्ट डिजाइंस

meenakari chandi payal designs for ladies

मोर डिजाइन पायल

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पायल पर खूबसूरत मोर की डिजाइन बनी हुई है और उसमें मीनाकारी भरी हुई है। इस तरह की पायल में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइन मिल जाते हैं, जिन्हें आप साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की पायल में आपको कई तरह के मोर डिजाइन भी मिल जाएंगे। वहीं अब मीनाकारी में आपको कई रंग मिल जाएंगे और आप अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार पायल का चुनाव कर सकती हैं.

Silver Payal

हेवी डिजाइन

तस्वीर में दिख रही हैवी पायल में आपको मार्केट में कई डिजाइन मिल जाएंगे। इस तरह की भारी पायल में आपको मीनाकारी का काम भी मिल जाएगा। हैवी पायल में आपको ज्यादा मीनाकारी वर्क नहीं मिलेगा, लेकिन पायल के डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए पायल में मीनाकारी वर्क बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे हैवी पायल में बहुत ज्यादा मीनाकारी वर्क अच्छा नहीं लगता, इसलिए ऐसी पायल चुनें जिनमें मीनाकारी का काम कम हो।

 

यह भी पढ़ें :-भाई की शादी में खरीदें ये न्यू लुक सिल्वर फैंसी पायल, एक क्लिक में देखें ढेरों डिजाइंस

 

 

payal collection

स्टोरी पायल

पायल में आजकल स्टोरी टेलिंग डिजाइन काफी देखी जा रही हैं। इसमें आपको शादी के डिजाइन, लव स्टोरी डिजाइन और कई अन्य खूबसूरत डिजाइन मिलेंगे। इस तरह की पायल में आधुनिक मीनाकारी वर्क और फैंसी रंग देखने को मिलते हैं, जो पायल को इंडो-वेस्टर्न लुक देते हैं। मीनाकारी के साथ-साथ आपको इस तरह की पायल में मोती का काम या कुंदन का काम भी मिल जाएगा। इससे पायल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts