Mehndi Designs For Bride: किसी भी महिला के लिए 7 शृंगार में सबसे प्रिय मेहंदी होती है वह अपनी खूबसूरती को सजाने के लिए मेहंदी भी लगाती हैं होने वाली दुल्हन अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर बेहद कॉन्शियस रहती हैं लेकिन वह चाहती हैं कि अपनी शादी में क्लासी और खूबसूरत दिखें जिसके लिए वह इंटरनेट पर मेहंदी के हजारों डिजाइंस देखती है लेकिन कंफ्यूज रहती हैं इसलिए आज के साथ आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अगर ब्राइड है तो किस तरह की मेहंदी अपने हाथों पर सजाएं। एक लड़की की जब शादी होती है तो वह अपने हाथों में मेहंदी रचा दी है जोकि बहुत खास होती है क्योंकि मेहंदी में लड़की अपने पिया का नाम लिखवाती है।
ब्राइड के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइंस
पूरे हाथ की मेंहदी
वैसे तो दुल्हन की मेहंदी पूरे हाथ पर ही अच्छी लगती है। कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए इस फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी डिजाइन को चुना। इस डिजाइन में हथेलियों से लेकर पूरी कोहनी तक मेहंदी लगाई जाती है, जो दुल्हन के जोड़े के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।
हथफुल डिजाइन
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रही। अपनी शादी के लिए आलिया ने बेहद सिंपल लेकिन डेंस डिजाइन वाला मेहंदी पैटर्न लिया था, जिसमें उंगलियां भरी हुई थीं और हथेली के बीच में गोल फाइन डिजाइन पैटर्न था।
क्लासी मेंहदी
करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी में दोनों हाथों और पैरों के लिए बेहद सघन ब्राइडल मेहंदी डिजाइन लगवाई। ब्राइडल मेहंदी डिजाइन अगर घनी, फुल हो तो दुल्हन का गेटअप काफी अच्छा लगता है। आप इस प्रकार की मेहंदी का विकल्प भी चुन सकती हैं।