spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mehndi Designs For Bride Mother: शादी की तैयारियों में व्यस्त रहती है मां, तो फटाफट रचा दे ये वाली लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Mehndi Designs For Bride Mother: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और शादी वाले घर में दुल्हन की मां बहुत बिजी होती है ऐसे में वह अपनी बेटी को तैयार करने के सारे इंतजाम तो कर लेती है शादी वाले घर में जब बेटी की शादी होती है तो माता-पिता बहुत बिजी होते हैं ऐसे में उन्हें खाने-पीने तक का समय नहीं होता। लेकिन शादी में दुल्हन की मां अगर हाथों में मेहंदी ना लगाएं तो शादी की खुशी अधूरी लगती है इसके लिए मां के लिए हम कुछ अच्छे डिजाइंस लेकर आए हैं। लेकिन खुद के बारे में नहीं सोच पाती। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ मेहंदी के ट्रेंडिंग डिजाइंस (Mehndi Designs For Bride Mother) लेकर आए हैं जो दुल्हन की मां की हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे।

यह भी पढ़ें :- SIKKIM TRAVEL PLACES: पेलिंग में है मन लुभाने वाले वाटरफॉल, बजट फ्रेंडली है पूरा ट्रिप

दुल्हन की मां अपने हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस

mandala mehndi design for brides mother

ट्रेडिशनल डिजाइन

अगर दुल्हन की मां कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही है तो आप उसके साथ यह वाली मेहंदी की डिजाइन मैच कर सकती है इसका डिजाइन बहुत खूबसूरत है और हाथों पर भी बेहद खूबसूरत लगेगा।

minimal mehndi design

सिंपल गोल

शादी वाले घर में दुल्हन की मां इतनी बिजी रहती है कि उन्हीं के लिए मेहंदी लगाना मुश्किल सा हो जाता है। इससे मैं आप अपनी मां के हाथों पर यह गोला मेहंदी लगा सकती हैं, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है और सिंपल है यह काफी जल्दी लग भी जाएगी।

यह भी पढ़ें :- MAJULI TRAVEL PLACES: लाइफ पार्टनर के साथ बिताना है सुकून भरा पल, तो आपके लिए बेस्ट है माजुली द्वीप की खूबसूरती

floral with twist mehndi pattern

ट्विस्ट मेहंदी डिजाइन

दुल्हन की मां के हाथों में यह मेहंदी बेहद अच्छी लगेगी आप देख सकते हैं। इस मेहंदी का लुक पूरा मॉडल है आधे हाथों में इसका डिजाइन कितना खूबसूरत लग रहा है।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts