Mehndi Designs For Bride Mother: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और शादी वाले घर में दुल्हन की मां बहुत बिजी होती है ऐसे में वह अपनी बेटी को तैयार करने के सारे इंतजाम तो कर लेती है शादी वाले घर में जब बेटी की शादी होती है तो माता-पिता बहुत बिजी होते हैं ऐसे में उन्हें खाने-पीने तक का समय नहीं होता। लेकिन शादी में दुल्हन की मां अगर हाथों में मेहंदी ना लगाएं तो शादी की खुशी अधूरी लगती है इसके लिए मां के लिए हम कुछ अच्छे डिजाइंस लेकर आए हैं। लेकिन खुद के बारे में नहीं सोच पाती। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ मेहंदी के ट्रेंडिंग डिजाइंस (Mehndi Designs For Bride Mother) लेकर आए हैं जो दुल्हन की मां की हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे।
यह भी पढ़ें :- SIKKIM TRAVEL PLACES: पेलिंग में है मन लुभाने वाले वाटरफॉल, बजट फ्रेंडली है पूरा ट्रिप
दुल्हन की मां अपने हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस
ट्रेडिशनल डिजाइन
अगर दुल्हन की मां कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही है तो आप उसके साथ यह वाली मेहंदी की डिजाइन मैच कर सकती है इसका डिजाइन बहुत खूबसूरत है और हाथों पर भी बेहद खूबसूरत लगेगा।
सिंपल गोल
शादी वाले घर में दुल्हन की मां इतनी बिजी रहती है कि उन्हीं के लिए मेहंदी लगाना मुश्किल सा हो जाता है। इससे मैं आप अपनी मां के हाथों पर यह गोला मेहंदी लगा सकती हैं, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है और सिंपल है यह काफी जल्दी लग भी जाएगी।
यह भी पढ़ें :- MAJULI TRAVEL PLACES: लाइफ पार्टनर के साथ बिताना है सुकून भरा पल, तो आपके लिए बेस्ट है माजुली द्वीप की खूबसूरती
ट्विस्ट मेहंदी डिजाइन
दुल्हन की मां के हाथों में यह मेहंदी बेहद अच्छी लगेगी आप देख सकते हैं। इस मेहंदी का लुक पूरा मॉडल है आधे हाथों में इसका डिजाइन कितना खूबसूरत लग रहा है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें