- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mehndi Designs For Feet: पैरों के लिए बेस्ट है ये सिंपल और...

Mehndi Designs For Feet: पैरों के लिए बेस्ट है ये सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, गाढ़ा रचेगा रंग

Mehndi Designs For Feet: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस Mehndi Designs For Feet देखती है फिर भी कंफ्यूज रहती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए पैरों में लगाने के लिए सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

इस वेडिंग सीजन पैरों में लगाएं ये सिंपल मेहंदी

- विज्ञापन -

leg henna mehndi designs

जालीदार वर्क

मेहंदी के डिजाइंस की बात हो और जालीदार वर्क वाला मेहंदी डिजाइन ना लगाया जाए तो मेहंदी की रसम अधूरी मानी जाती है क्योंकि जालीदार वर्क वाला यह मेहंदी के डिजाइन महिलाओं के बीच क्रेज में रहा है। यह पैरों के लिए एक ऐसा डिजाइन है जो बेहद खूबसूरत और सिंपल लुक देने वाला है।

गोटा मेहंदी

गोटा मेहंदी डिजाइन भी इस वेडिंग सीजन काफी ट्रेंनिंग रहा है हर दुल्हन की पहली पसंद की जाने वाली यह मेहंदी है पैरों में गोटा मेहंदी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है क्योंकि पैरों के बीचो बीच बड़ा सा फूल पैरों को एक खूबसूरत लुक देता है।

मंडला मेहंदी

अगर इस तरह की मेहंदी की बात करें तो यह मंडला मेहंदी एक तरह का आर्ट होता है जिसके डिजाइन अगर पैर पर लगाए जाए तो यह बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इस तस्वीर में भी आर्ट डिजाइन देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है महिलाएं ज्यादातर वेडिंग सीजन में यह वाला डिजाइन कैरी करती हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version