Mehndi Designs For Feet: महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइंस देखती है फिर भी कंफ्यूज रहती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए पैरों में लगाने के लिए सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
इस वेडिंग सीजन पैरों में लगाएं ये सिंपल मेहंदी
जालीदार वर्क
मेहंदी के डिजाइंस की बात हो और जालीदार वर्क वाला मेहंदी डिजाइन ना लगाया जाए तो मेहंदी की रसम अधूरी मानी जाती है क्योंकि जालीदार वर्क वाला यह मेहंदी के डिजाइन महिलाओं के बीच क्रेज में रहा है। यह पैरों के लिए एक ऐसा डिजाइन है जो बेहद खूबसूरत और सिंपल लुक देने वाला है।
यह भी पढ़ें – SNOW COVERED MOUNTAINS IN MANALI: लव पार्टनर के साथ लें बर्फबारी का मजा, हनीमून पर प्लान करें मनाली
गोटा मेहंदी
गोटा मेहंदी डिजाइन भी इस वेडिंग सीजन काफी ट्रेंनिंग रहा है हर दुल्हन की पहली पसंद की जाने वाली यह मेहंदी है पैरों में गोटा मेहंदी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है क्योंकि पैरों के बीचो बीच बड़ा सा फूल पैरों को एक खूबसूरत लुक देता है।
यह भी पढ़ें – NAIL ART DESIGNS FOR ENGAGEMENT: कलरफुल नेल आर्ट देते हैं ट्रेंडी लुक, वेडिंग सीजन में जरूर करें ट्राई
मंडला मेहंदी
अगर इस तरह की मेहंदी की बात करें तो यह मंडला मेहंदी एक तरह का आर्ट होता है जिसके डिजाइन अगर पैर पर लगाए जाए तो यह बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप इस तस्वीर में भी आर्ट डिजाइन देख सकते हैं कितना खूबसूरत लग रहा है महिलाएं ज्यादातर वेडिंग सीजन में यह वाला डिजाइन कैरी करती हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें