Mehndi Designs For Groom: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में लड़कियां अपनी शादी में हर कुछ पर्फेक्ट करना चाहती है। लेकिन बात अगर दूल्हे राजा की हो तो यह भी शादी के हर एक फंक्शन को इंजॉय करना चाहते हैं। शादियों में मेहंदी लगाने का रिवाज होता है दुल्हन की साइड से मेहंदी ओं की तैयारियां शुरू हो जाती है लेकिन दूल्हा अगर यह मेहंदी लगाए तो दुल्हन की मेहंदी भी फीकी पड़ जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ मेहंदी के ऐसे डिजाइंस लेकर आए हैं जो दूल्हे राजा के हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी।
दूल्हे के लिए एक से बढ़कर एक मेहंदी डिजाइंस
सिंपल डिजाइन
मेहंदी के फंक्शन में लड़कियां हाथ भर भर के मेहंदी लगवा दी है। लेकिन दूल्हों को सिंपल मेहंदी पसंद होती है अगर आप ही सिंपल मेहंदी में यह वाला डिजाइन ट्राई करें तो आपके लिए बेस्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें :- MEHNDI DESIGNS FOR HATHELI: इस अरेबिक मेहंदी डिजाइंस से सजाएं अपनी हथेली, यहां है बेस्ट ऑप्शन
अरेबिक टैटू डिजाइन
आजकल के फैशन में अरेबिक मेहंदी का चलन बहुत ही ज्यादा है ज्यादातर दुल्हन इस मेहंदी को लगाना पसंद करती है। वहीं अगर दूल्हे की बात करें तो यह एक नॉर्मल मेहंदी है अगर दूल्हे अपने हाथ पर यह वाला डिजाइन बनवाए तो बहुत प्यारा लगेगा।
यह भी पढ़ें :- DALHOUSIE TRIP: अगर आप हैं पक्के माउंटेन लवर, तो लाइफ पार्टनर को दिखाएं जन्नत जैसी ये खूबसूरत जगह
अट्रैक्टिव डिजाइन
अगर आप अपनी दुल्हन से मिलता-जुलता मेहंदी लगाना चाहते हैं तो आपके लिए यह मेहंदी का डिजाइन बेस्ट है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें