Mehndi Function Outfit: लड़कियों के फैशन की बात करें तो अपने आउटफिट को लेकर लड़कियां बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज रहती है खासकर तब जब कोई अवसर हो किस लोकेशन पर लड़कियों को कोई आउटफिट पहनना हो तब लड़कियां ज्यादा कंफ्यूज रहती हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेहंदी फंक्शन में आपका फैशन किस तरह का रहना चाहिए। जो कि आपके हाथों में लगी खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन से मैच हो जाए। अगर आप भी मेहंदी फंक्शन बेफिक्र होकर इंजॉय करना चाहती है तो यहां दिए गए कुछ आउटफिट आपको ट्राई करने की जरूरत है।
मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये आउटफिट
ग्रीन साड़ी
अगर आपके पास मेहंदी के आउटफिट चुनने का ज्यादा समय नहीं है तो आप साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह कोई साधारण साड़ी न हो। ग्रीन कलाक की रफल और सीक्विन साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। हैवी वर्क वाला ब्लाउज इसके साथ परफेक्ट लगता है।
यह भी पढ़ें – MEHNDI DESIGNS FOR FEET: पैरों के लिए बेस्ट है ये सिंपल और बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, गाढ़ा रचेगा रंग
ग्रीन लहंगा
मेहंदी के हिसाब से लहंगा सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। आप अपनी मेहंदी में झिलमिलाता लहंगा कैरी कर सकती हैं। यह बेहद ग्लैमरस भी लगती हैं। इसे डीप नेक चोली के साथ स्टाइल करें।
यह भी पढ़ें – RECIPE: दिन भर ठंडा ठंडा कूल कूल रखेगा तरबूज कॉर्न का सलाद, यहां है रेसिपी
यह भी पढ़ें – RELATIONSHIP TIPS: आपका दोस्त है स्वार्थी, ये संकेत खोलेंगे पोल, आज ही तोड़े रिश्ता
इंडो वेस्टर्न
अगर आप साड़ी या लहंगा नहीं कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का इंडो वेस्टर्न लुक आपके लिए परफेक्ट है। आप अपनी मेहंदी में वाइड लेग पैंट के साथ ब्रालेट और एम्ब्रायडरी वाली ग्रीन जैकेट कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टाइलिश लगता है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें