- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mens Fashion Tips: स्लिम बॉडी में भी दिखे हेल्दी, अपनाएं ये टिप्स...

Mens Fashion Tips: स्लिम बॉडी में भी दिखे हेल्दी, अपनाएं ये टिप्स स्टाइलिश लुक देख लड़कियां हो जाएंगी फिदा

Mens Fashion Tips: आजकल के फैशन के बीच में एक बड़ी चुनौती है कि हम किसी कपड़े में फिट एंड फाइन कैसे देखें। क्योंकि अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके दुबले पतले शरीर होने के कारण उनकी पर्सनैलिटी दब जाती है। ऐसे में लड़कों से लड़कियां इंप्रेस भी नहीं होती इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए मेंस फैशन टिप्स (Mens Fashion Tips) लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप स्लिम बॉडी में भी फिट दिखेंगे। अगर आपको अपनी ड्रेसिंग सेंस मेंटेन रखना है तो अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े चुने।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- TRAVEL PLACES: स्मार्ट प्लानिंग के साथ फैमिली को दें गिफ्ट, छोटे से बजट में पूरा करें विदेश घूमने का सपना

पुरुष खुद को इस तरह दिखाएं स्टाइलिश

Fashion Tips for skinny men's for looks stylish and muscular

स्ट्राइप

अगर आप दुबली-पतली हैं तो धारीदार कपड़ों से दूर रहें। यह आपको स्लिम दिखाने में मदद करता है। अगर आप पैटर्न पर्सन हैं तो आप चेक्ड और प्रिंटेड शर्ट और टी-शर्ट कैरी कर सकते हैं।

ना पहने लेयर्ड कपड़े

पतले लड़कों को लेयर्ड कपड़ों से दूर रहना चाहिए। अगर आप ज्यादा लेयर वाले कपड़े पहनेंगी तो यह बहुत ही अजीब लगेगा।

यह भी पढ़ेंSHRIKHAND RECIPE: गर्मियों को दें किचन चैलेंज, मेहमानों को फटाफट बनाकर खिलाएं श्रीखंड

व्हाइट लुक

दुबले-पतले लड़के सफेद रंग के कपड़े पहनेंगे तो स्वस्थ दिखने लगेंगे। व्हाइट के साथ-साथ आप लाइट शेड्स के दूसरे कपड़े भी कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version