Mini Maldives In Uttarakhand: अगर आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए मालदीप जाने की सोच रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको एक मोटा बजट तैयार करके चलना पड़ेगा ऐसे में अगर आपके पास ट्रिप के लिए मोटा पैसा इस वक्त नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड में ही आप मिनी मालदीव्स ट्रिप का मजा कम बजट में भी उठा सकते है। किसी भी ट्रिप पर जाने के लिए खासकर मालदीव्स जैसे इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने के लिए हमें एक मोटे बजट की जरूरत होती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इतना बजट हम अफोर्ड नहीं कर पाते, ऐसे मैं आपको अपने बजट के अंदर गर्मियों की छुट्टियां फैमिली के साथ बितानी है तो उत्तराखंड जरूर जाए क्योंकि यहां की वादियों में आपको मिनी मालदीव्स का मजा दुगना मिलेगा।
उत्तराखंड की ये जगह मालदीव्स से कम नहीं
बेहद खास है मिनी मालदीव्स
उत्तराखंड का मिनी मालदीव पर्यटकों के लिए बेहद खास है। टिहरी बांध पर बना फ्लोटिंग हाउस और आस-पास की जगहों पर घूमने का भरपूर मौका मिलता है। हर पर्यटक यहां फ्लोटिंग हाउस में रहने के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप विशेष बोटिंग और पैरासेलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
ठहरने का मजा
अगर आप यहां रहने के लिए फ्लोटिंग हाउस बुक करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी ट्रैवल साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आप टिहरी बांध पर जाकर भी फ्लोटिंग हाउस बुक कर सकते हैं।
कैसे जाएं मिनी मालदीव्स
मिनी मालदीव्स यानी फ्लोटिंग हाउस तक पहुंचना बेहद आसान है। हां, आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।